प्रवासी मजदूरों ने तेंदुए के साथ किया रास्ता पार, बॉलीवुड डायरेक्टर बोलीं- इंसान को जानवरों ने नहीं बल्कि...

तेंदुए के साथ प्रवासी मजदूर रास्ता पार कर रहे थे, इस बात को लेकर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आदमी को आदमी से बचने की जरूरत है.

प्रवासी मजदूरों ने तेंदुए के साथ किया रास्ता पार, बॉलीवुड डायरेक्टर बोलीं- इंसान को जानवरों ने नहीं बल्कि...

शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने तेंदुए के वीडियो को लेकर किया ट्वीट

खास बातें

  • प्रवासी मजदूरों को तेंदुए के साथ पार करना पड़ा रास्ता
  • शगुफ्ता रफीक ने वीडियो को लेकर किया ट्वीट
  • बॉलीवुड डायरेक्टर ने कहा कि इंसानों को इंसानों से...
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉककडाउन घोषित किया गया है. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग के लोग अपने-अपने घरों को लौटने के लिए मजबूर हो गए हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तेंदुए के पीछे-पीछे प्रवासी मजदूर सड़क पार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आदमी को आदमी से बचने की जरूरत है, जानवरों से नहीं. बॉलीवुड डायरेक्टर के इस ट्वीट को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. 

शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) द्वारा रिट्वीट किया गया यह वीडियो उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट के पास का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तेंदुआ वहां, से गुजरता है और उसके पीछे-पीछे करीब 5 प्रवासी मजदूर आते हैं, जो कि शहरों से अपने गांव लौट रहे होते हैं. वीडियो में प्रवासी मजदूरों ने अपने हाथों में टॉर्ट पकड़ी हुई है. इसे लेकर शगुफ्ता रफीक ने लिखा, "आदमी और जानवर एक ही रास्ते पर सद्भाव में रहते हैं. आदमी को जानवरों से नहीं, बल्कि इंसानों से ही बचाने की जरूरत है."

बता दें कि शगुफ्ता रफीक (Shagufta Rafique) अपने विचारों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय पेश करती हैं. वहीं, मजदूरों की बात करें तो लॉकडाउन के कारण लाखों की संख्या में मजदूर अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं. इस दौरान कई जगह मजदूरों के साथ हादसे भी हो गए हैं, जिसमें उनकी जान भी चली गई. जहां औरंगाबाद में ट्रेन से कुचले जाने के कारण करीब 16 मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में मजदूर रोडवेज बसों का शिकार हो गए.
 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com