Live: 20 लाख करोड़ के पैकेज की तीसरी, वित्त मंत्री इनको देंगी सौगातें

कोरोना संक्रमण के बीच आज बदरनाथ धाम के कपाट खुल गए। इसके अलावा आज वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण 20 लाख के आर्थिक पैकेज को लेकर तीसरी क़िस्त की घोषणा करने वाली हैं । इसके पहले वित्त मंत्री ने पहली क़िस्त में MSME के उद्यमियों और दूसरी क़िस्त में प्रवासी मजदूर, गरीब, छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया था।

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बीच आज बदरनाथ धाम के कपाट खुल गए। इसके अलावा आज वित्त मंत्री निर्मंला सीतारमण 20 लाख के आर्थिक पैकेज को लेकर तीसरी क़िस्त की घोषणा करने वाली हैं । इसके पहले वित्त मंत्री ने पहली क़िस्त में MSME के उद्यमियों और दूसरी क़िस्त में प्रवासी मजदूर, गरीब, छोटे और सीमांत किसानों के लिए ऐलान किया था।

Lockdown-3 भारत में कोरोना वायरस

अब देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 78 हजार पार हो गई है। इसमें से 26 हजार 235 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2549 लोग जान गंवा चुके हैं। बीते 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए और 134 मौतें हुई हैं। साथ ही 1894 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं।

Live Updates:

वित्त निर्मला सीतारमण की 20 लाख करोड़ के पैकेज पर तीसरी बार एलान

मोदी सरकार द्वारा दिए जा रहे 20 लाख करोड़ के पैकेज की तीसरी किस्त में विशेष तौर पर सेक्टोरल रियायतों पर फोकस करेगी। इसके तहत अलग-अलग सेक्टर के लिए रियायतों का ऐलान किया जाएगा। केंद्र सरकार शुक्रवार को मत्स्य पालन उद्योग के लिए विशेष ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ेंः वित्त मंत्री के एलान के बाद PM मोदी ने किया ट्वीट, बताया- किसको मिलेगा फायदा


महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 1 हजार के पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1602 नए केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 44 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 1019 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर कोरोना के कुल 27524 केस हो गए हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 991 नए केस सामने आए हैं। मुंबई में कोरोना के कुल 16378 केस हो गए हैं और अब तक 621 लोगों की जान चुकी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।