बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 29 नए मामले सामने आए उनमें नौ मामले नवादा के हैं जबकि भागलपुर में 06, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास एवं खगडिया में 3-3 तथा गोपालगंज में 02 मामले आए हैं.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 908 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गई है.

खास बातें

  • बिहार में कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए
  • राज्य में मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गई है.
  • कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है
पटना:

बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) संक्रमण के 29 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की संख्या बढकर 908 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के जो 29 नए मामले सामने आए उनमें नौ मामले नवादा के हैं जबकि भागलपुर में 06, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास एवं खगडिया में 3-3 तथा गोपालगंज में 02 मामले आए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी रोगियों के संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल सात मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार के सभी 38 जिले कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 116 मामले अब तक मुंगेर में आए हैं जबकि पटना में 80, रोहतास में 75, नालंदा में 63, बक्सर में 59, बेगूसराय में 43, सिवान में 34, कैमूर एवं भागलपुर में 32-32, मधुबनी एवं खगडिया में 30-30, पश्चिम चंपारण में 27, नवादा एवं गोपालगंज में 24-24, जहानाबाद व भोजपुर में 21-21 मामले सामने आए हैं. दरभंगा में 18, औरंगाबाद में 15, पूर्वी चंपारण में 14, कटिहार, मुजफ्फरपुर एवं अरवल में 12-12, समस्तीपुर में 11, सहरसा, सारण एवं शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा एवं किशनगंज में 09-09 मामले सामने आए हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 40,150 नमूनों की जांच की जा चुकी है वहीं संक्रमित 390 मरीज ठीक हुए हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com