फैन्स की डिमांड पर कृति सेनन और गोविंदा ने मचाया धमाल, 'मिर्ची लगी' गाने डांस से उड़ाए होश- देखें Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) और गोविंदा (Govinda) का यह डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

फैन्स की डिमांड पर कृति सेनन और गोविंदा ने मचाया धमाल, 'मिर्ची लगी' गाने डांस से उड़ाए होश- देखें Video

कृति सेनन (Kriti Sanon) और गोविंदा (Govinda)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ 'हीरो नंबर वन' के नाम से मशहूर गोविंदा (Govinda) भी नजर आ रहे हैं. यह पुराना वीडियो किसी इवेंट का है, जो लॉकडाउन के दौरान खूब ध्यान खींच रही है. वीडियो में कृति सेनन (Kriti Sanon) और गोविंदा (Govinda) 'मिर्ची लगी' गाने पर डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

कृति सेनन (Kriti Sanon) और गोविंदा (Govinda) के इस वीडियो को वुम्पला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि गोविंदा ने 1980 के दशक में एक एक्शन और डांसिंग हीरो के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. और 90 के दशक में एक कॉमेडी हीर के रूप में खुद को फिर से स्थापित किया. उनकी इल्जम, हत्या, जीते हैं शान से और हम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नाम कमाया था. 1992 की रोमांटिक फिल्म शोला और शबनम में युवा एनसीसी कैडेट की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब सराहा गया था. हालांकि, गोविंदा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन वीडियो के जरिए फैन्स का मनरंजन करते रहते हैं.

वहीं, कृति सेनन (Kriti Sanon) आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' और 'पानीपत' में नजर आई थीं. एक्ट्रेस 'हाउसफुल 4' में जहां अक्षय कुमार के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई दी थीं तो वहीं 'पानीपत' में वह अर्जुन कपूर के साथ लीड रोल में नजर आई थीं. इससे इतर हाल ही एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं. कृति की यह फोटो उनकी अपकमिंग फिल्म 'मिमी' की शूटिंग के दौरान की थी. 'मिमी' के लिए एक्ट्रेस ने करीब 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है. आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' में अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com