महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे सहित नौ उम्मीदवार निर्विरोध विधान परिषद सदस्य चुने गए

नौ सीटों के लिए हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में 13 में से 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए

महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे सहित नौ उम्मीदवार निर्विरोध विधान परिषद सदस्य चुने गए

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हो गए हैं.

मुंबई:

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद सदस्य बन गए हैं. राज्य विधान परिषद का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में 13 में से 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए. इसलिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित सभी 9 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. बीजेपी से चार, शिवसेना और एनसीपी से दो-दो और कांग्रेस से एक सदस्य का चुनाव हुआ.

महाराष्ट्र विधान परिषद की कुल 9 सीटों के लिए चुनाव था. इसमें 14 ने उम्मीदवारी का फार्म भरा था. इसमें से एक का फार्म अवैध पाया गया था. बाकी बचे 13 में से 4 ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया.

चुने गए विधान परिषद सदस्यों में शिवसेना से उद्धव बालासाहेब ठाकरे, डॉ नीलम दिवाकरराव गोरहे, बीजेपी से गोपीचंद पडलकर, प्रवीण दटके, रणजीत सिंह मोहिते पाटील,रमेश काशिराम कराड, एनसीपी से शशिकांत जयवंतराव शिंदे, अमोल रामकृष्ण मिटकरी और कांग्रेस से राजेश धोंडीराम राठोड़ शामिल हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com