Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संकट जारी, 78 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

Coronavirus In India Updates: इसी बीच राहत की खबर यह है कि 26235 लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 33.63 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा. 

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना संकट जारी, 78 हजार पार हुई मरीजों की संख्या

 भारत में कोरोना: का कहर जारी

कोरोना वायरस लाइव अपडेट: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है. वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई. इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में अब तक 975, गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई. तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में कोविड-19 से तीन-तीन लोगों की मौत हुई. वहीं हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो लोगों की मौत हुई. मेघालय, उत्तराखंड और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

May 14, 2020 12:07 (IST)
आगामी सात दिन में यात्रा के लिए 2.34 लाख यात्रियों ने विशेष ट्रेनों की टिकट बुक कराई, 45.30 करोड़ रुपए की आय हुई: रेलवे
May 14, 2020 12:07 (IST)
कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां नोएडा जनपद के विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही हैं. इसके तहत बुधवार तक करीब 1,550 जगहों पर अग्निशमन वाहनों ने सैनिटाइजेशन का कार्य किया.
May 14, 2020 12:07 (IST)
शाहजहांपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता ने को बताया कि संक्रमित युवक मुंबई से एक ट्रक पर सवार होकर नौ मई को कानपुर आया था और उसके बाद बस से गुरसहायगंज तथा फिर पैदल ही शाहजहांपुर पहुंच गया. 
May 14, 2020 12:07 (IST)
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेड जोन में शामिल जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 131 नये मामले मिलने के साथ ही महामारी के मरीजों की तादाद 2,107 से बढ़कर 2,238 पर पहुंच गयी है.
May 14, 2020 12:07 (IST)
कोविड-19: आईआरसीटीसी टिकट बुक करते समय यात्रियों के गंतव्य स्थल के पते का रिकॉर्ड रख रहा है ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके: रेलवे.
May 14, 2020 11:11 (IST)
चीन में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए जिनमें से 12 मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं दिखे. वैश्विक महामारी का दूसरा दौर शुरू होने की आशंकाओं के बीच इस जानलेवा संक्रामक रोग का केंद्र रहे वुहान शहर में 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 के लिए बड़े पैमाने पर जांच शुरू हो गई है.
May 14, 2020 10:28 (IST)
जिन यात्रियों की 30 जून तक यात्रा के लिए नियमित ट्रेनों की टिकट रद्द की गई है, उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाएगा: रेलवे
May 14, 2020 10:27 (IST)
नियमित यात्री ट्रेनों में 30 जून को या उससे पहले यात्रा के लिए बुक किए गए सभी टिकट रद्द किए गए; श्रमिक और विशेष ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी: रेलवे
May 14, 2020 10:27 (IST)
दिल्ली से एक ट्रेन करीब 1,000 यात्रियों को लेकर बृहस्पतिवार को बेंगलुरु पहुंची. देश में सीमित रेल सेवा बहाल होने के बाद यह कर्नाटक पहुंचने वाली पहली ट्रेन है. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनकी स्टेशन परिसर में ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई.
May 14, 2020 09:55 (IST)
गाजीपुर सब्जी मंडी को 2 दिन के लिए किया गया बंद. मंडी के सेक्रेटरी और डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंडी को सैनिटाइजेशन के लिए बंद किया गया.
May 14, 2020 09:55 (IST)
कोरोनावायरस से जुड़े ताजा आंकड़े :

अब तक कुल पॉजिटिव मामले- 78003

अब तक ठीक हुए- 26235

अब तक हुई मौत- 2549

24 घंटे में 3722 नए मामले, 134 मौत

33.63% रिकवरी रेट
May 14, 2020 08:33 (IST)
May 14, 2020 08:33 (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से घोषित तीन लाख करोड़ रुपये के पैकेज का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि यह नया भारत बनाने में सहायक होगा.
May 14, 2020 08:32 (IST)
दिल्ली के द्वारका जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. अधिकारियों ने यहां कहा कि यह पहला मामला है जब द्वारका में कोई पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह थाना प्रभारी रैंक के अधिकारी हैं.
May 14, 2020 08:32 (IST)
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ संकाय सदस्य को बुधवार को एलएनजेपी अस्पताल का नया चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया. दिल्ली में यह अस्पताल एक समर्पित कोविड-19 प्रतिष्ठान है.
May 14, 2020 08:32 (IST)
दक्षिण मुम्बई के नागपाड़ा में करीब 1000 प्रवासी मजदूरों ने बुधवार सुबह अपनी इस मांग को लेकर प्रदर्शन किया कि उन्हें तत्काल उनके गृह नगरों में भेजा जाए. इस संबंध में अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया किया क्योंकि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी.
May 14, 2020 06:09 (IST)
झारखंड के गिरिडीह में चार और कोरोना के केस सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 181 हो गयी है. 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com