Lockdown: ट्रक पर लिखा था अति आवश्यक औषधि सेवा, जांच की तो निकले 33 मजदूर! ड्राइवर गिरफ्तार

Lockdown: दिल्ली के मायापुरी और रणहौला इलाके के इन सभी मजदूरों को आजमगढ़, बांदा, गाज़ीपुर और मऊ जाना था

Lockdown: ट्रक पर लिखा था अति आवश्यक औषधि सेवा, जांच की तो निकले 33 मजदूर! ड्राइवर गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें 33 प्रवासी मजदूरों को यूपी ले जाया जा रहा था.

नई दिल्ली:

Delhi Lockdown: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में बीती रात एक ट्रक से यूपी जा रहे 33 मजदूरों को निकाला गया और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान दिल्ली नम्बर के एक ट्रक को रोका गया जिसमें अति आवश्यक औषधि सेवा लिखा हुआ था. जब उसे रोका गया तो ट्रक ड्राइवर दवा से जुड़े कोई भी कागज़ात नहीं दिखा पाया. 

इसके बाद पुलिस ने ट्रक की जांच की तो ट्रक के अंदर 33 मजदूर बैठे मिले. ये लोग दिल्ली के मायापुरी और रणहौला इलाके से लाए गए थे. ट्रक ड्राइवर ने एक मजदूर से किराए के तौर पर 1800 रुपये लेने के लिए कहा था. 

इन सभी मजदूरों को आजमगढ़, बांदा, गाज़ीपुर और मऊ जाना था. मजदूरों से 20 हज़ार रुपये एडवांस लिए गए थे. ट्रक को चारों तरफ से ऐसे कवर किया गया था कि मजदूर न दिखें. पुलिस ने मजदूरों को वापस वहीं भेज दिया जहां वे रह रहे थे. आरोपी ट्रक ड्राइवर हरिराम को लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com