
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अमोस पॉल के निधन पर दुखी आईं नजर
खास बातें
- आमिर खान के असिस्टेंट के निधन पर दुखी नजर आईं इरा खान
- इरा खान ने अमोस पॉल के लिए लिखा संदेश
- इरा खान ने कहा कि कभी सोचा नहीं था कि आप...
बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट अमोस पॉल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. अमोस पॉल (Amos Paul) के निधन से आमिर खान के परिवार को काफी झटका लगा है. एक्टर के साथ-साथ उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) भी अमोस पॉल के निधन पर दुखी नजर आईं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमोस पॉल के लिए भावनात्मक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि आप कभी हमारे आस-पास नहीं रहोगे. इसके साथ ही इरा खान ने अमोस पॉल को अपनी पोस्ट के जरिए धन्यवाद भी कहा.

यह भी पढ़ें
आमिर खान पत्नी संग असिस्टेंट के अंतिम संस्कार में हुए शामिल, 25 सालों से साथ में कर रहे थे काम- देखें Photo और Video
आमिर खान के असिस्टेंट का हुआ निधन, 25 सालों से कर रहे थे एक्टर के साथ काम...
आमिर खान ने स्क्रिप्टराइटर्स को दी खास सलाह, बोले- लॉकडाउन के दौरान उन्हें ज्यादा उत्साह के साथ कहानी लिखनी चाहिए
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अमोस पॉल के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "RIP अमोस. मुझे सिखाने के लिए कि कैसे घर पर बनाई कॉफी के लुक को कूल बनाया जा सकता है. हमारे साथ सात-आठ खेलने के लिए और एक कुशल पैकिंग दिखती कैसी है यह बताने के लिए आपका धन्यवाद. कभी सोचा नहीं था कि आप हमारे आसपास नहीं रहोगे." बता दें कि अमोस पॉल को बीते मंगलवार हार्ट अटैक आया था जिसे लेकर खुद आमिर खान ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वह नहीं बच सके. आमिर खान और अमोस पॉल करीब 25 सालों से साथ काम कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan), अमोस पॉल (Amos Paul) के काफी करीब थे. वहीं, अमोस भी आमिर के परिवार को खुद के परिवार जैसा ही समझते थे. बता दें, अमोस (Amos) ने रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ भी 4 सालों तक काम किया था. वह हाल ही में दादा बने थे. अमोस के अचानक हुए निधन से आमिर और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. फिल्ममेकर जयदीप सेन ने अमोस को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने कहा है, "रेस्ट इन पीस अमोस, 'जुदाई' की आपके साथ हमेशा सुखद यादें रहेंगी."