मध्य प्रदेश: गुना में ट्रक और बस की भिड़ंत, हादसे में 7 मजदूरों की मौत, महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे मजदूर

इस हादसे में बस में सवाल 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मध्य प्रदेश: गुना में ट्रक और बस की भिड़ंत, हादसे में 7 मजदूरों की मौत, महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे मजदूर

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भोपाल:

मध्य प्रदेश के गुना में अपने घर जा रहे 7 प्रवासी मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गए. ये मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे. तभी हाइवे एक ट्रक और बस में भिड़त हो गई. हादसे में सात मजदूरों की जान चली गई.इस हादसे में बस में सवाल 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में भी पैदल जा रहे 6 प्रवासी मजदूरों को यूपी रोडवेज की बस ने कुचल दिया है. इस हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये प्रवासी मजदूर पंजाब से अपने घर बिहार के गोपालगंज लौट रहे थे. यह हादसा बुधवार रात 11 बजे का है. पुलिस ने बताया कि बस खाली थी और उसका ड्राइवर फरार है.  यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि "किसी भी कीमत" पर कोई प्रवासी मजदूर पैदल नहीं जाए. हाल ही में पैदल जा रहे मजदूरों की दुर्घटना के कई मामले सामने आए हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com