
सलमान खान (Salman Khan) को अफवाह फैलाने वालों पर आया गुस्सा
खास बातें
- सलमान खान को फिल्म की कास्टिंग से जुड़ी अफवाह पर आया गुस्सा
- एक्टर ने ट्वीट कर कहा कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी
- सलमान खान का ट्वीट हुआ वायरल
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) अपने अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में अफवाह उड़ी थी कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म की कास्टिंग के लिए एजेंट भी रखे हैं. इतना ही नहीं, 'सलमान खान फिल्म्स' (Salman Khan Films) से कई लोगों को फिल्म की कास्टिंग से जुड़े झूठे मैसेज भी पहुंचे. हालांकि, इन बातों पर अब खुद सलमान खान ने रोक लगाई, साथ ही वह अफवाह फैलाने वालों पर एक्टर भड़के भी नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि न तो वो और न ही सलमान खान फिल्म्स किसी मूवी के लिए कास्टिंग कर रहे हैं.
Mat karo rumours pe trust.... #staysafe@SKFilmsOfficialpic.twitter.com/fP83TRrePa
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2020
सलमान खान (Salman Khan) ने लोगों को कास्ट करने की अफवाहों पर रोक लगाते हुए लिखा, "यह साफ किया जाता है कि न तो मैं और न ही 'सलमान खान फिल्म्स' किसी भी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने भविष्य में आने वाली अपनी किसी भी फिल्म के लिए कोई कास्टिंग एजेंट नहीं रखा है. कृप्या इस काम के लिए आए किसी भी मेल या मैसेज पर भरोसा मत कीजिए. अगर सलमान खान फिल्म्स या मेरे नाम का किसी भी चीज के लिए गलत इस्मेमाल किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी." सलमान खान ने इसके साथ ही अपने ट्वीट में लिखा, "मत करो अफवाहों पर भरोसा."
बता दें कि कुछ दिनों पहले विकास मानकतला ने अपने फेसबुक एकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कोई 'सलमान खान फिल्म्स' के नाम से लोगों को झूठे मैसेज कर रहा है. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) ने सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों पर रोक लगाई. बता दें कि एक्टर जल्द ही फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे. हालांकि, लॉकडाउन के कारण फिल्म ईद पर रिलीज नहीं हो पाएगी.