बिहार : लॉकडाउन से परेशान होकर अपने गांव जा रहे थे, ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

Lockdown: बिहार के समस्तीपुर जिले में प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो गंभीर घायल, अनेक लोगों को चोटें लगीं

बिहार : लॉकडाउन से परेशान होकर अपने गांव जा रहे थे, ट्रक से टकराई बस, दो की मौत

बिहार के समस्तीपुर जिले में दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई बस.

पटना:

Coronavirus Lockdown: बिहार के समस्तीपुर जिले में उजियारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 शंकर चौक पर प्रवासियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है. हादसे में बस और ट्रक दोनों सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरे. बस ड्राइवर और एक प्रवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ड्राइवर की पहचान कटिहार निवासी तरुण झा के रूप में हुई है. प्रवासी भी वहीं का रहने वाला था.

घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी फरार हो गए. सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस और सदर अस्पताल से मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि बस में सवार करीब तीन दर्जन प्रवासियों को चोटें लगी हैं. एंबुलेंस से सभी को सदर अस्पताल लाया गया. उनका इलाज किया जा रहा है.

सभी प्रवासी मजदूर मुंबई से स्पेशल ट्रेन से मुजफ़्फरपुर पहुंचे थे. यहां से सभी को कटिहार स्थित क्वारंटाइन सेंटर में बस से भेजा जा रहा था. इसी बीच हादसा हो गया. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक के संतुलन खोने से हादसा हुआ.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com