
प्रतीकात्मक तस्वीर
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोनोवायरस कभी दूर नहीं जा सकता है और दुनिया भर की आबादी को इसके साथ रहना सीखना होगा. WHO के कार्यकारी निदेशक माइकल रयान ने कहा है कि यह अनुमान लगाना कठिन है कि हम कब संकट पर विजय प्राप्त करेंगे. दुनिया भर के देशों के द्वारा धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर आने पर उन्होंने कहा कि हमें इस वायरस के साथ रहना सीखना होगा. बताते चले कि कोरोना वायरस पहली बार चीन के वुहान में पिछले साल के अंत में सामने आया था और तब से 4.2 मिलियन से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. दुनिया भर में लगभग 300,000 लोग मारे जा चुके हैं.
गौरतलब है कि भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3525 नए मामले सामने आए हैं और 122 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 24386 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.
VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या WHO ने लॉकडाउन का सुझाव दिया है ?