
भारत में कोरोना: का कहर जारी
कोरोना वायरस लाइव अपडेट: भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ लगातार बढ़ते जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में मरीजों की संख्या 74 हजार पार हो चुकी है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक 2415 लोग कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74286 हो गई है. बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरे देश में 3525 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 122 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. इसी बीच राहत की खबर यह है कि 24386 लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 32.82 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.