Coronavirus Live Updates : बीते 24 घंटे में 3600 से ज्यादा मामले आए सामने, 87 की हुई मौत

Coronavirus India Updates : आंकड़ों के मुताबिक 2293 लोग कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,756 हो गई है.

Coronavirus Live Updates : बीते 24 घंटे में 3600 से ज्यादा मामले आए सामने, 87 की हुई मौत

कोरोना वायरस मामले: देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

Coronavirus India latest Updates: भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी के साथ लगातार बढ़ते जा रहा है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में मरीजों की संख्या 70 हजार पार हो चुकी है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक 2293 लोग कोरोनावायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70,756 हो गई है.  बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरे देश में 3604 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 87 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है. इसी बीच राहत की खबर यह है कि 22,455 लोग कोरोनावायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73  प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.  रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड जोन में लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

May 12, 2020 12:18 (IST)
PM नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित
May 12, 2020 11:53 (IST)
कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. सीआईएसएफ में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है.
May 12, 2020 11:36 (IST)
महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे शहर में शराब की दुकानों पर भीड़ कम करने के लिए प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन टोकन व्यवस्था की शुरुआत की है. पिछले सप्ताह कई स्थानों पर शराब की दुकानों पर शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे.
May 12, 2020 11:32 (IST)
दिल्ली: चपरासी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया के दफ्तर को दो दिनों के लिए किया गया बंद
May 12, 2020 11:31 (IST)
राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गयी है. इस बीच 47 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4035 हो गयी है.
May 12, 2020 11:17 (IST)
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से 95 वर्षीय वृद्ध सहित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 92 पर पहुंच गयी है.
May 12, 2020 11:17 (IST)
चीन के वुहान में कोविड-19 के नये समूह उभरने के एक दिन बाद देश में कोरोना वायरस के 16 नये मामले सामने आए हैं। इनमें 15 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों में लक्षण नजर नहीं आए. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने मंगलवार को बताया कि आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में विदेश से संक्रमण लेकर आने वाला एक मामला सामने आया था जबकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण का कोई मामला नहीं था.
May 12, 2020 11:16 (IST)
विशेष ट्रेनों की अगले सात दिन के लिए 16.15 करोड़ रुपए मूल्य की 45,533 से अधिक टिकट बुक की गई, 82,317 यात्रियों ने टिकट बुक की : रेलवे.
May 12, 2020 11:15 (IST)
भारतीय रेलवे ने मंगलवार से शुरू हो रही विशेष यात्री ट्रेनों में यात्रा के लिए 'आरोग्य सेतु ऐप' को फोन में डाउनलोड करना 'अनिवार्य' कर दिया है. इससे पहले सोमवार को रेलवे ने इस ऐप को फोन में रखने की सलाह दी थी जो कि अनिवार्य नहीं था.
May 12, 2020 10:42 (IST)
भारत में सुपर-30 के संस्थापक एवं गणितज्ञ आनंद कुमार कोरोना वायरस के कहर के बीच कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें ऑनलाइन संबोधित करेंगे.
May 12, 2020 10:32 (IST)
बेंगलुरु से 1,200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पहुंची. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों में मरीज, मजदूर और छात्र शामिल हैं.
May 12, 2020 10:32 (IST)
एक भारतीय-अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ ने कोरोना वायरस को बेहद संक्रामक और जानलेवा बताया साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की कि वह चीजों को हल्के में न लें और इस संक्रमण को व्यापक स्तर पर फैलने और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं.
May 12, 2020 10:14 (IST)
मुरादाबाद,सरकारी अस्पताल मेंOPDशुरू कर दी गई है. कोरोना से बचाव के लिए अस्पताल में पीए सिस्टम लगाया गया है. अस्पताल में डॉक्टर मरीजों से माइक्रोफोन की मदद से शीशे और जाली की दीवारों के आर-पार बात कर रहे हैं. एंटी रेबीज़ इंजेक्शन भी एक छोटी सी खिड़की से मरीजों को लगाए जा रहे हैं.
May 12, 2020 10:09 (IST)
पश्चिम बंगाल: एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंचा बांकुरा.
May 12, 2020 09:29 (IST)
भारत में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 2,293 हुई, कुल मामले बढ़ कर 70,756 पर पहुंचे : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
May 12, 2020 09:14 (IST)
बेंगलुरु से 1,200 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन मंगलवार सुबह पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा पहुंची. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन यात्रियों में मरीज, मजदूर और छात्र शामिल हैं.
May 12, 2020 08:57 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में वायरस के मामले बढ़ कर 414 पर पहुंच गए हैं.
May 12, 2020 08:50 (IST)
त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवानों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गई है.
May 12, 2020 08:15 (IST)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार, जनपद में संक्रमितों की संख्या 85 हो गई है, इसमें से 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सामने आए दोनों मरीज एक अस्पताल के कर्मचारी हैं और ये बीएचयू सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित व्यापारी के संपर्क में आए थे.
May 12, 2020 08:14 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के इस संकट काल में केन्द्र के हर फैसले के साथ है तथा वह केन्द्र के हर परामर्श का अक्षरशः पालन करती आ रही है.
May 12, 2020 08:13 (IST)
आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद, 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और हावड़ा-नयी दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं.
May 12, 2020 08:13 (IST)
दिल्ली-नोएडा-ग़ाज़ियाबाद के बीच बसे खोड़ा इलाके को पूरा सील किया गया. खोड़ा में अब तक कोरोना के 14 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक मरीज़ की मौत भी हो चुकी है. करीब 45-50 हज़ार मकान, 5-6 लाख की आबादी के साथ खोड़ा दिल्ली-NCR में सील होने वाला सबसे बड़ा इलाका. प्रवासी मज़दूर, रेहड़ी-पटरी, किरायेदार जैसे लोगों की बहुतायत वाला घनी आबादी का इलाका है खोड़ा. गाजियाबाद प्रशासन को डर है कहीं खोड़ा का हाल भी मुंबई के धारावी जैसा ना हो जाए इसलिए आदेश दिए गए हैं.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com