
शाहरुख (Shah Rukh Khan), सलमान (Salman Khan) और अमिताभ बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- सलमान, शाहरुख और अमिताभ बच्चन का वीडियो हुआ वायरल
- स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करते आए नजर
- सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है थ्रोबैक वीडियो
लॉकडाउन (Lockdown) में जहां हर कोई अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में सेलेब्रिटीज के लगातार पुराने वीडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख, सलमान और अमिताभ बच्चन एक साथ स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह तीनों सितारे मिलकर 'साजन की आंखों में प्यार' गाना गाते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
सलमान खान के नए गाने 'तेरे बिना' का टीजर हुआ रिलीज, जैकलीन फर्नांडिस संग रोमांस करते आए नजर... देखें Video
सुहाना खान ने 'मदर्स डे' पर मॉम गौरी खान के लिए लिखी पोस्ट, बोलीं- नाराज हूं क्योंकि, मैं आपकी तरह...
सलमान खान का 'प्यार करोना' के बाद लॉकडाउन में रिलीज होने वाला है नया सॉन्ग 'तेरे बिना', वीडियो हुआ वायरल...
वीडियो में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मिलकर अपनी सुपरहिट फिल्मों के गाने गाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सलमान के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में 'पग घुंघरू बांध', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग गा रहे हैं. फैन्स को शाहरुख खान, सलमान और अमिताभ का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण जहां सलमान खान अपने पनवेल वाले फॉर्म हाउस में यह समय बिता रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान भी लगातार अपने वीडियो के जरिए कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जनता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी सोश्ल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात जनता के सामने रखते नजर आते हैं.