PM Address: प्रधानमंत्री ने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज की घोषणा की

AMN / New Delhi

प्रधानमंत्री ने आत्‍म निर्भर भारत के लिए एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की। यह विशेष आर्थिक पैकेज पिछले पैकेज को जोड़कर लगभग 20 लाख करोड़ रुपए का होगा। यह भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत है। श्री मोदी ने कहा कि इस पैकेज में भूमि, श्रम, तरलता और कानूनों पर बल दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि यह पैकेज मझौले उद्योगों, मध्‍यम वर्ग और उद्योग जगत के लिए है। श्री मोदी ने कहा कि आत्‍म निर्भर अभियान के लिए सहासिक आर्थिक सुधारों पर ध्‍यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई राह मुश्किल नहीं है आज भारत में चाह भी है और राह भी है। इस तरह की संकल्‍प शक्ति ही भारत को आत्‍मनिर्भर बना सकती है। उन्‍होंने भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए पांच स्‍तंभों पर ध्‍यान देने की आवश्‍कता पर बल दिया। इनमें बुनियादी ढांचा, तकनीक पर आधारित व्‍यवस्‍था, गतिशील लोकतंत्र और मांग और आपूर्ति पर निर्भर अर्थव्‍यवस्‍था शामिल है।