
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ आइलैंड पर चाहेंगे जाना
खास बातें
- कार्तिक आर्यन से पूछा गया किसके साथ आइलैंड पर फंसना चाहेंगे
- एक्टर का जवाब सुनकर हो जाएंगे हैरान
- आखिरी बार 'लव आजकल' में नजर आए थे कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. क्वारंटीन में एक्टर अकसर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा कर फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, साथ ही उन्हें जागरुक करने की भी कोशिश करते हैं. यूं तो कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक हर कोई काम करना चाहता है. लेकिन इससे इतर हाल ही में एक्टर से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि वह किसके साथ आइलैंड पर फंसना चाहेंगे. इस सवाल का एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया, जिससे कोई भी हैरान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें
करीना कपूर का लॉकडाउन में Video आया सामने, अपनी दोस्त संग सीढ़ियों पर यूं किया वर्कआउट
'TikTok के सैफ अली खान' ने डुप्लीकेट करीना के साथ बनाया ऐसा Video, देखकर लोग हंस-हंसकर हुए लोट-पोट
कार्तिक आर्यन ने 'मदर्स डे' पर अपनी मम्मी के साथ सेल्फी डालने के मांगे पैसे, तो मिला जवाब- एक लात दूंगी...देखें Video
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इंटरव्यू के दौरान पूछे गए इस सवाल के जवाब में कहा, "करीना कपूर." एक्टर ने इस बारे में आगे बताया, "वो मेरी फेवरिट हैं." बता दें कि कार्तिक आर्यन को करीना कपूर के साथ रैंप वॉक करने का मौका मिला था. मनीष मल्होत्रा के शो स्टोपर्स के रूप में करीना कपूर और कार्तिक आर्यन ने रैंप वॉक किया था, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री भी देखने लायक थी. इतना ही नहीं, कार्तिक और करीना की जोड़ी को देखकर फैंस ने उन्हें फिल्म में कास्ट करने की भी मांग की थी. इसके अलावा कार्तिक एक बार करीना कपूर के शो व्हॉट वुमन वॉन्ट में भी नजर आ चुके हैं.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) और 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) में नजर आने वाले हैं. जहां 'दोस्ताना 2' में कार्तिक एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ मुख्य भूमिका अदा करते नजर आएंगे तो वहीं भूल भुलैया 2 में एक्टर कियारा आडवाणी के साथ लीड रोल में नजर आएंगे. इससे पहले कार्तिक आर्यन लव आजकल में दिखाई दिए थे, जहां उनके साथ सारा अली खान ने भी मुख्य भूमिका अदा की थी.