दिल्ली-नोएडा-ग़ाज़ियाबाद के बीच बसा 'खोड़ा' पूरा तरह सील, घनी आबादी वाला इलाका

कोरोना के प्रकोप के चलते दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे घनी आबादी वाले इलाके खोड़ा को पूरा सील कर दिया है.

दिल्ली-नोएडा-ग़ाज़ियाबाद के बीच बसा 'खोड़ा' पूरा तरह सील, घनी आबादी वाला इलाका

निगरानी के लिए खोड़ा क्षेत्र को 2 जोन और 5 सेक्टर में बांटा गया है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

कोरोना के प्रकोप के चलते दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे घनी आबादी वाले इलाके खोड़ा को पूरा सील कर दिया है. बता दें कि यहां अब तक 14 मामले आ चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत भी हो चुकी है. लॉकडाउन में ढील दिए जाने के चलते गाजियाबाद प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आईं हैं, इस इलाके में 45 से 50 हजार मकान हैं जिनमें 5 से 6 लाख लोग रहते हैं. जिनमें प्रवासी मजदूर, रेहड़ी-पटरी और किरायेदार बड़ी संख्या में शामिल हैं. दिल्ली और NCR सील होने वाला यह सबसे बड़ा इलाका है. इसकी आबादी ही गाजियाबाद प्रशासन की प्रमुख चिंता है. प्रशासन को डर है कि इसकी हालत भी मुंबई के धारावी जैसी न हो जाए.

दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. यहां से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली और नोएडा काम करने के लिए जाते हैं. इन लोगों से काम करने वाली जगहों पर ही रहने की अपील की गई है. जरूरी सेवाओं को छोड़कर इस इलाके न ही कोई आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है. इलाके की निगरानी ठीक से हो इसलिए इसे दो जोन और 5 सेक्टर में बांटा गया है. 

खोड़ा में भी मुंबई के धारावी की तरह बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. धारावी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए देखे गए हैं. सोमवार को धारावी में 57 नए मामले देखने को मिले, जिसके बाद यहां मरीजों की कुल संख्या 916 पर पहुंच गई. खोड़ा में रहने वाले ज्यादातर लोग दिल्ली और नोएडा में काम करते हैं, यदि खोड़ा में कोरोना का संक्रमण फैला तो ये अपनी चपेट में दिल्ली और नोएडा को भी ले लेगा. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com