
वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई के बीच चलेगा.
कोरोना संकट के बीच देश में जारी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान जारी है. 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत भारतीयों वापस लाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाल से बताया है कि इस मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक पूरा किया जाएगा. इस दौरान 31 देशों में फंसे भारतीयों को 149 उड़ानों के जरिये वापस लाया जाएगा.
यह भी पढ़ें
ऋतिक रोशन के घर शिफ्ट होने को लेकर एक्स वाइफ सुजैन खान का आया रिएक्शन, बोलीं- यह हमें खूबसूरत यादें बनाने का...
Coronavirus Pandemic: प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आया राजस्थान, हाईवे पर यूपी सीमा तक के लिए दी बस सुविधा..
RBSE Rajasthan Board Class 10th, 12th Exam: राजस्थान में जून के अंत तक हो सकते हैं 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम
The second phase of #VandeBharatMission will be launched from 16-22 May. It will bring back Indians from 31 countries. 149 flights including feeder flights will be deployed: Sources pic.twitter.com/SJYwCCpcBI
— ANI (@ANI) May 12, 2020
बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान के तहत एयर इंडिया का एक विमान मंगलवार को ब्रिटेन में फंसे 331 लोगों को लेकर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा. हवाईअड्डा के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 773 विमान तड़के दो बज कर 21 मिनट पर पहुंचा. बाद में, वही विमान दिल्ली होते 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका गया. यात्रियों को मुख्य यात्री टर्मिनल के पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त अंतरराष्ट्रीय आगमन स्थल से ले जाया गया.
हवाईअड्डा अधिकारियों ने आगमन प्रस्थान को पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त किया था. सभी यात्री और विमान के चालक दल के सदस्यों को 20-25 लोगों के जत्थे में लाया गया.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आप्रवासन औपचारिकताएं पूरी करने से पहले एयरोब्रिज निकास पर लगे थर्मल कैमरा के जरिए प्रत्येक यात्री और चालक दल के प्रत्येक सदस्यों की जांच की गई. यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद, सुरक्षात्मक उपकरण पहने सीआईएसएफ कर्मी यात्रियों के समूह को आप्रवासन काउंटर तक ले गए.
यहां आगमन के बाद यात्रियों को निर्धारित स्थानों पर पृथक वास के लिए ले जाया गया.
(इनपुट: भाषा से भी)