वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक, 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये वापस लाए जाएंगे भारतीय

'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक पूरा किया जाएगा. इस दौरान 31 देशों में फंसे भारतीयों को 149 उड़ानों के जरिये वापस लाया जाएगा. 

वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक, 31 देशों से 149 उड़ानों के जरिये वापस लाए जाएंगे भारतीय

वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई के बीच चलेगा.

नई दिल्ली:

कोरोना संकट के बीच देश में जारी लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को लेकर विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का अभियान जारी है. 'वंदे भारत मिशन' (Vande Bharat Mission) के तहत भारतीयों वापस लाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाल से बताया है कि इस मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई तक पूरा किया जाएगा. इस दौरान 31 देशों में फंसे भारतीयों को 149 उड़ानों के जरिये वापस लाया जाएगा. 

बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के अभियान के तहत एयर इंडिया का एक विमान मंगलवार को ब्रिटेन में फंसे 331 लोगों को लेकर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा. हवाईअड्डा के सूत्रों ने कहा कि बोइंग 773 विमान तड़के दो बज कर 21 मिनट पर पहुंचा. बाद में, वही विमान दिल्ली होते 87 यात्रियों को लेकर अमेरिका गया. यात्रियों को मुख्य यात्री टर्मिनल के पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त अंतरराष्ट्रीय आगमन स्थल से ले जाया गया.
हवाईअड्डा अधिकारियों ने आगमन प्रस्थान को पूरी तरह स्वच्छ एवं रोगमुक्त किया था. सभी यात्री और विमान के चालक दल के सदस्यों को 20-25 लोगों के जत्थे में लाया गया.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक आप्रवासन औपचारिकताएं पूरी करने से पहले एयरोब्रिज निकास पर लगे थर्मल कैमरा के जरिए प्रत्येक यात्री और चालक दल के प्रत्येक सदस्यों की जांच की गई. यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के बाद, सुरक्षात्मक उपकरण पहने सीआईएसएफ कर्मी यात्रियों के समूह को आप्रवासन काउंटर तक ले गए.
यहां आगमन के बाद यात्रियों को निर्धारित स्थानों पर पृथक वास के लिए ले जाया गया.

(इनपुट: भाषा से भी)

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com