
स्मृति ईरानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये मीम्स शेयर किए हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही कुछ न कुछ मनोरंजक पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं. थ्रोबैक पिक्स से लेकर, रिलेटेबल मीम्स तक वह हर तरह की चीजें अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें
बाबिल खान ने पापा इरफान और मॉम सुतपा सिकदर के साथ शेयर की फोटो, मॉम को बताया 'क्वीन'
ट्विंकल खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के साथ बॉन्डिंग पर किया खुलासा, बोलीं- मुझे अपने हाथों पर कंट्रोल करना पड़ता कि कहीं...
मदर्स डे पर बॉलीवुड एक्टर का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- देश को याद दिला दूं कि गरीबों की भी मां होती है
इसी बीच सोमवार को उन्होंने दो बेहद ही मजेदार मीम्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किए और कई माएं स्मृति के इन मीम्स से रिलेट भी करती होंगी. स्मृति ने केल्विन एंड होब्स कॉमिक के मीम्स को शेयर किया है. पहली पोस्ट में एक मां अपने बच्चे को सोने के लिए बोलते हुए नजर आ रही है. ''सुबह के 3 बज रहे हैं, सो जा''. मीम में मां, बच्चे पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रही हैं. स्मृति ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ''कितनों को याद है यह दर्द?''

वैसे ऐसी स्थितियों का मांए अक्सर ही सामना करती हैं. कोरोनावायरस महामारी के चलते वाकई में लोगों की दिनचर्या पर प्रभाव पड़ा है और नींद पर भी इसका असर हुआ है.
वहीं अपनी दूसरी स्टोरी में स्मृति द्वारा शेयर किए गए मीम से यह साफ पता चल रहा है कि मदर्स डे के बाद का दिन मदर्स के लिए कैसा होता है. स्मृति ने एक एनिमेशन शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा अपनी मां को कहता है, ''हेलो यह मैं हूं, आपके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि.'' इस स्टोरी के कैप्शन में स्मृति ने लिखा, ''पोस्ट मदर्स डे''.

इस साल विश्वभर में 10 मई को मदर्स डे मनाया गया था. इस खास मौके पर खिलाड़ियों से लेकर राजनेताओं तक और बॉलीवुड स्टार्स सभी ने अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी थीं.