Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7000 पार, 24 घंटे में 310 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं.

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7000 पार, 24 घंटे में 310 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 7,000 के पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 7,000 पार
  • राजधानी में कोरोना से अब तक 73 लोगों की मौत
  • दिल्ली में 2,129 कोरोना मरीज ठीक भी हुए
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोनावायरस (Delhi Coronavirus Report) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार हो गई है. अब तक कुल 7,233 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 60 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. राजधानी में 2,129 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में कोरोना से अब तक 73 लोगों की मौत हुई है. अगर कोरोना के बढ़ते मामलों का विश्लेषण करें तो 11 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के मामले 1,000 पार थे. आज यानी 11 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या 7,000 पार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कहना है कि कोरोना की रोकथाम को लेकर उनकी सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

बता दें कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बार फिर दोहराया कि दिल्लीवासियों को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. केजरीवाल ने कहा कि शहर में COVID-19 के 75 प्रतिशत मामले बिना लक्षण या हल्के लक्षण वाले हैं और गंभीर रूप से संक्रमित तथा संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 'कम' है. मरने वाले लोगों की संख्या 'कम करके बताने' को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद उन्होंने कहा, 'गंभीर मरीजों की संख्या कम है. कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है.'

कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay Maken) ने शनिवार को केजरीवाल सरकार से और पारदर्शिता बरतने के लिए कहा था और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने मुख्यमंत्री से 'सच बताने' की मांग करते हुए कहा था कि लोगों को इस बीमारी की गंभीरता के बारे में जानने का अधिकार है. दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों का इलाज कर रहे 10 अस्पतालों के अधिकारियों ने कहा था कि वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताई संख्या से कहीं अधिक है. हालांकि CM केजरीवाल ने रविवार को कहा था कि वायरस के कारण अभी तक 73 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com