जंगल में जीप का हॉर्न सुन गुस्सा गया हाथी, भागते हुए आया और जमकर काटा बवाल... देखें पूरा Video

जंगल में हाथी (Elephant) तमिलनाडु (Tamil Nadu) वन विभाग की जीप (TN Forest Department Jeep) के हॉर्न से गुस्सा गया और गुस्से में जीप का बुरा हाल कर दिया. अंदर बैठे वन कर्मी भी भाग निकले.

जंगल में जीप का हॉर्न सुन गुस्सा गया हाथी, भागते हुए आया और जमकर काटा बवाल... देखें पूरा Video

जीप का हॉर्न सुन गुस्सा गया हाथी, भागते हुए आया और फिर... देखें पूरा Video

वन जीवन सिर्फ सुंदर ही नहीं, जानवर आपको कई बार जीवन का पाठ पढ़ा सकते हैं. सोशल मीडिया पर आपने शेरों और हाथियों के बीच जंग देखी होगी. लेकिन इस बार जंगल में हाथी (Elephant) तमिलनाडु (Tamil Nadu) वन विभाग की जीप (TN Forest Department Jeep) के हॉर्न से गुस्सा गया और गुस्से में जीप का बुरा हाल कर दिया. अंदर बैठे वन कर्मी भी भाग निकले. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. 

तमिलनाडु के थडगाम क्षेत्र में ये घटना घटी. दरअसल जंगल विभाग की टीम जीप से जंगल का दौरा कर रही थी. जैसे ही जीप का हॉर्न बजा तो हाथी गुस्सा गया उसने बिना सोचे समझे जीप की तरफ दौड़ लगा दी. वन कर्मी हाथी को पास आता देख डर गए और गाड़ी को पीछे की तरफ दौड़ा लिया. लेकिन हाथी नहीं रुका वो जीप के पास गया और वार करना शुरू कर दिया. 

हाथी ने जीत के बोनट पर कई बार वार किया. बोनट पर ही हॉर्न लगा हुआ था. अंदर बैठे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन हाथी नहीं माना. वन कर्मी जीप से उतरकर भागने लगे और दूर जाकर हवाई फायर किए. तब जाकर हाथी शांत हुआ और वापिस जंगल की तरफ निकल गया. 

देखें Video:

सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वन जीवन सिर्फ सुंदर ही नहीं, जानवर आपको कई बार जीवन का पाठ पढ़ा सकते हैं. तमिलनाडु के थडगाम क्षेत्र में ये घटना घटी. ये तमिलनाडु वन विभाग की जीप थी. लकी...'

सुशांत नंदा ने नीचे कमेंट में जीप की फोटो पोस्ट कर लिखा, हो सकता है कि जीप के साइरन ने हाथी को परेशान कर दिया हो...

सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 10 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 70 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com