कोरोना वायरस मामले: भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या.
Coronavirus India latest Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद कोरोना से 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2206 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, 20917 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह फिलहाल 31.14 फीसदी है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Live Updates in Hindi :
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा : सभी निजी क्लिनिकों, नर्सिंग होम, लैबों को तमाम चिकित्सा स्टाफ के साथ खोला जाना सुनिश्चित करें.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से एक और मरीज की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 90 पर पहुंच गयी है.
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है जिसके बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या 23 तक पहुंच गई है.
राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि प्रवासी कामगार सड़कों और रेल पटरियों पर पैदल यात्रा नहीं करें और विशेष रेलगाड़ियों का इस्तेमाल करें : गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा.
राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों को प्रवासी मजदूरों के लिए अधिक 'श्रमिक' विशेष ट्रेनें चलाने में रेलवे के साथ सहयोग करना चाहिए : गृह मंत्रालय
कोरोनावायरस: लॉकडाउन बढ़ेगा या हटेगा? आज शाम 3 बजे मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे PM मोदी
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 67,152 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, 20917 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं.
दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने का एक सब-इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव. थाने का कॉन्स्टबेल भी कोरोनो पॉजिटिव. उस थाने में तैनात 8 पुलिसवालों को क्वारंटाइन किया गया.
भारतीय नौसेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर रविवार को माले से केरल के कोच्चि के लिए रवाना हो गया.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि रियाद से 139 और उज्बेकिस्तान से 21 भारतीय दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा कि उज्बेकिस्तान से आया विमान वहां के नागरिकों एवं भारत से दवाओं की सहायता की खेप लेकर ताशकंद जायेगा.
मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में रविवार को मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिहार में क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए तीन लोगों की मौत. इन तीनों लोगों को अलग-अलग जिलों में क्वारंटाइ सेंटर में रखा गया था. औरंगाबाद, भागलपुर और मधुबनी में स्थित क्वारंटराइन सेंटर की घटनाएं हैं.
देश में मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है. 2100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. बिहार (Bihar Coronavirus Report) की बात करें तो रविवार को वहां 85 नए संक्रमितों का पता चलने से हड़कंप मच गया. राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है.