कैबिनेट सचिव ने फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के आवागमन के लिए राज्‍यों से सहयोग देने को कहा

AMN

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने आज सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्‍य सचिवों और स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। श्री गौबा ने कहा कि वंदे-भारत के तहत विदेशों से स्‍वदेश लाए जा रहे भारतीयों के मामले में राज्‍यों का सहयोग मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि तकरीबन साढे तीन लाख प्रवासी मजदूरों के लिए रेल विभाग तीन सौ पचास से ज्‍यादा श्रमिक विशेष रेलगाडी चला रहा है। उन्‍होंने राज्‍य सरकारों से और श्रमिक विशेष रेलगाडियों का संचालन करने के लिए रेल विभाग के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया।

कैबिनेट सचिव ने जोर देकर कहा कि डॉक्‍टर, नर्स और स्‍वास्‍थ्‍य-कर्मियों का आवागमन पूरी तरह से बाधा-मुक्‍त होना चाहिए और उन्‍हें हर तरह से सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का संरक्षण किया जाना चाहिए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों ने अपने राज्‍य की स्थिति से अवगत कराया।