
प्रतीकात्मक फोटो.
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से दुनिया भर में पौने तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा पिछले साल चीन में शुरू हुए संक्रमण के बाद से लेकर अब तक का है. एएफपी टैली के मुताबिक शनिवार की शाम तक के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में 85 फीसदी लोग यूरोप और अमेरिका के हैं.
अब तक कुल 3,955,631 कोरोना पॉजिटिव केस आए जिसमें से कुल 275,018 लोगों मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार तक दुनिया भर में कुल मिलाकर 3,877,772 पॉजिटिव मामले हुए थे और 270,927 मरीजों की मौत हो चुकी थी.
यूरोप कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप है जहां 1,699,566 केस आए और 154,313 लोगों की जानें चली गईं. अमेरिका वह देश है जिसने इस वायरस के कारण सबसे अधिक मौतों का दुख झेला. यहां 77280 लोगों की मौत हुई. इसके बाद ब्रिटेन में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में 26,478 और फ्रांस में 26,230 मौतें हुईं.
यह भी पढ़ें
रूस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचा, अब तक 1900 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
इंवाका ट्रंप की PA भी आई Coronavirus की चपेट में, अब तक व्हाइट हाउस के तीन स्टाफ हो चुके हैं संक्रमित
उत्तराखंड में बनाया गया है दुनिया का सबसे बड़ा 'ट्यूलिप गार्डन', सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोटो की शेयर
इससे पहले शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में 1,678,485 केस आए थे और 153,367 की मौत हुई थी. कल तक अमेरिका में 75,781 मौतें, ब्रिटेन में 31,241, इटली में 30,201, स्पेन में 26,299 और फ्रांस में 25,987 मौतें हुई थीं.