Coronavirus India Updates: भारत में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी बढ़ रही है COVID-19 के संक्रमितों की संख्या.
Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1,886 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,342 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 3,390 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 37,916 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 16,539 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 29.35 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण के कुल मामले में 111 विदेशी नागरिक हैं. गुरुवार सुबह से अब तक हुई 103 मौतों में से महाराष्ट्र में 43, गुजरात में 29, मध्य प्रदेश में आठ, पश्चिम बंगाल में सात और राजस्थान में पांच लोगों की मौत हुई. वहीं तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में दो-दो तथा बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
Coronavirus Covid-19 Live Updates in Hindi :-
लॉकडाउन के दौरान पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी रोकने की कवायद में महाराष्ट्र ने उनके साथ अपनी सीमाओं को सील कर दिया है और 12 जांच चौकियों पर पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गयी है. इस बीच, 26 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गयी है.
ओडिशा में हाल ही में सूरत से लौटे 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में इस संक्रामक रोग के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है.
अमृतसर से मजदूरों को लेकर गोंडा जा रही विशेष ट्रेन से पांच मजदूर शाहजहांपुर में कूद गए, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पृथक-वास केंद्र भेज दिया.
हमने मार्च और अप्रैल में पूरी तनख्वाह दी, लेकिन मई से वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करनी पड़ेगी: इंडिगो सीईओ
पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह 25 वर्षीय आलराउंडर पिछले साल जुलाई से गुलियन बेरे सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 तक पहुंच गई है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के दौरान मौत के 300 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर तो कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े नहीं हैं, लेकिन इससे जुड़ी अन्य समस्याएं इनका कारण है.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े
- अब तक कुल पॉजिटिव मामले-56342
- अब तक ठीक हुए- 16540
- अब तक हुई मौत-1886
- 24 घन्टे में 3390 नए मामले, 103 मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया।.
झारखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 18 मई से अदालत में होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई से छह जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द करने का आदेश बृहस्पतिवार को जारी किया गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार जल्द टास्क फोर्स गठित कर निवेशकों को उचित वातावरण प्रदान करने का काम आगे बढ़ाएगी ताकि राज्य में अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके और श्रमिक रोजगार से जुड सकें.
मुंबई की एक जेल के 77 कैदी और 26 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित
मुंबई की आर्थर रोड जेल के 77 कैदियों और 26 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
कांस्टबेल की मौत पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का संदेश
भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात कांस्टेबल अमित की मौत के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पुलिसकर्मियों को संदेश, 'अमित की असमय हुई मौत से पूरी दिल्ली पुलिस शोकाकुल है. मेरी उनकी परिवार से बात हुई है,उनको मैंने हर संभव मदद के लिए कहा है हमने दिल्ली सरकार से उन्हें 1 करोड़ के मुआवज़े के लिए भी कहा है. कोरोना की इस जंग में जिस तरह से हमारे पुलिसकर्मी ,देशप्रेम और बहादुरी से जुड़े हैं वो सराहनीय है. कोरोना के इस दौर में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है जिनमें 20 लोग ठीक हो चुके हैं. आपका काम बहुत ही सराहनीय है ,आप इसी सूझबूझ से अपना काम करते रहें. जब भी आपको तेज बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो आप अपने यूनिट इंस्पेक्टर या थाने के एसएचओ को बताएं. वे तुरंत 7 में ये किसी एक हॉस्पिटल में जहां सुविधा है वहां आपको ले जाएंगे और आपको एडमिट कराकर आपका टेस्ट कराएंगे. मैं अस्पतालों में तैनात सभी चौकी इंचार्जों से भी कहा है कि वो आपको अच्छी से अच्छी मेडिकल सुविधा दिलवाएं और कोई प्रोब्लम है तो अधिकारियों बताएं. हम सब आपके साथ हैं'