
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) यूं तो सोशल मीडिया पर खास एक्टिव नहीं रहते है, लेकिन कभी-कभी वो फैन्स के लिए ऐसी दुर्लभ तस्वीरें या वीडियो लेकर आते हैं, जो सुर्खियां बन जाती हैं. अभिषेक बच्चन ने शुक्रवार को करीब 39 साल पुराना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में जूनियर बच्चन अपने पिता और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बिग बी (Big B) एक शो में अपने दोनों बच्चों का परिचय कराते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन की नातिन 23 वर्ष की उम्र में हुईं ग्रेजुएट तो यूं जताई खुशी, Big B ने शेयर किया Video
COVID-19 वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए आराध्या बच्चन ने बनाई खूबसूरत पेटिंग, ऐश्वर्या ने शेयर की Photo
कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन का ऐलान, पहली बार पूरी तरह डिजिटल होगी चयन एवं स्क्रीनिंग प्रक्रिया
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने स्टेज शो के बारे में विस्तार से फैन्स को बताया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोगों से अपने बच्चों का परिचय कराते हुए कह रहे हैं: "मेरे दो बच्चे भी यहां आए हुए हैं, मैं आप सबको उनसे मिलवाना चाहता हूं. इनका नाम अभिषेक हैं, सबको हैलो कहो. ये मेरी बेटी हैं, इनका नाम श्वेता है." इस वीडियो पर फैन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक करीब 1 लाख 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि अभिषेक बच्चन जल्द ही फिल्म 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) में धमाल नजर आएंगे. वहीं, अमिताभ बच्चन जल्द ही बॉलीवुड में चार फिल्मों के जरिए धमाल मचाने वाले हैं. इन फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र' और 'गुलाबो-सिताबो' शामिल है. कुछ दिनों पहले ही बिग बी की अपकमिंग फिल्म झुंड का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें वह कोच के रूप में नजर आ रहे थे.