
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमृतसर से मजदूरों को लेकर गोंडा जा रही विशेष ट्रेन से पांच मजदूर शाहजहांपुर में कूद गए, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पृथक-वास केंद्र भेज दिया. रेलवे पुलिस थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर से गोंडा जा रही सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शुक्रवार सुबह पांच बजे रोजा पहुंची. ट्रेन को सीतापुर होकर जाना था. जब ट्रेन की रफ्तार कम हुई, तो शाहजहांपुर जिले में रहने वाले पांच मजदूर चलती ट्रेन से कूद गए.
यह भी पढ़ें
आगरा: कोरोनावायरस की वजह से एक पत्रकार की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 20
बेटे को अंतिम विदाई देने के लिए गले लगाना, छूना चाहता था 'कोरोना योद्धा' लेकिन..., नम आंखों से बयां की दास्तां
UP Coronavirus News: उत्तर प्रदेश में Coronavirus के 118 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या पहुंची तीन हजार के करीब
उन्होंने बताया कि रोजा रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात उप निरीक्षक विनोद तिवारी ने जब मजदूरों को ट्रेन से कूदते हुए देखा, तो उन्होंने पुलिस बल के साथ मिलकर उन्हें पकड़ लिया तथा हिरासत में ले लिया.
सिंह ने बताया कि ट्रेन से कूदे मजदूरों अरविंद सिंह, सेठ पाल ,मुनेंद्र सिंह, धर्मेंद्र और सोनू को हिरासत में लेकर अधिकारियों के निर्देश पर क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)