Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 56 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56342 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3390 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 103 की मौत हुई. अब तक कुल 16540 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. देश में कोरोनावायरस से अबतक 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
हमने मार्च और अप्रैल में पूरी तनख्वाह दी, लेकिन मई से वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में कटौती करनी पड़ेगी: इंडिगो सीईओ
पहले ही कई बीमारियों से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीका के प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सोलो नक्वेनी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह 25 वर्षीय आलराउंडर पिछले साल जुलाई से गुलियन बेरे सिंड्रोम बीमारी से पीड़ित हैं जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और तंत्रिका तंत्र से जुड़ा रोग है। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर ट्विटर पर साझा की.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 14 प्रवासी मजदूरों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और रेल मंत्री पीयूष गोयल से त्वरित जांच और उचित व्यवस्था की मांग की.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 48 तक पहुंच गई है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी बंद के दौरान मौत के 300 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर तो कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े नहीं हैं, लेकिन इससे जुड़ी अन्य समस्याएं इनका कारण है.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े
- अब तक कुल पॉजिटिव मामले-56342
- अब तक ठीक हुए- 16540
- अब तक हुई मौत-1886
- 24 घन्टे में 3390 नए मामले, 103 मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. करमाड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि जालना से भुसावल की ओर पैदल जा रहे मजदूर मध्य प्रदेश लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि वे रेल की पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे. अधिकारी ने बताया कि ट्रेन ने सुबह सवा पांच बजे उन्हें कुचल दिया।.
झारखंड उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए 18 मई से अदालत में होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द कर दिया है. झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई से छह जून तक होने वाले ग्रीष्मावकाश को रद्द करने का आदेश बृहस्पतिवार को जारी किया गया.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार जल्द टास्क फोर्स गठित कर निवेशकों को उचित वातावरण प्रदान करने का काम आगे बढ़ाएगी ताकि राज्य में अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द पटरी पर लौट सके और श्रमिक रोजगार से जुड सकें.
भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस का पहला विमान गुरुवार को अबूधाबी से केरल के कोच्चि पहुंचा.
इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च यानी आईसीएमआर ने दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट टेस्टिंग लैब की संख्या 8 से बढ़ाकर 13 कर दी है. इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि अगर सरकारी लैब की क्षमता से ज्यादा सैंपल टेस्ट कराने की स्थिति बनती है तो अस्पताल या अथॉरिटी अपने जिले के हिसाब से निर्धारित प्राइवेट लैब को सैंपल टेस्ट कराने भेजेंगे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने तय किया है कि वह कोविड-19 के मरीजों के उपयोग में गंगाजल के उपयोग पर क्लिनिकल अनुसंधान करने के जल शक्ति मंत्रालय के प्रस्ताव पर आगे नहीं बढ़ेगा. परिषद का कहना है कि इसके लिए उसे और वैज्ञानिक आंकड़ों की जरूरत है.
बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ कर 547 हो गए हैं.
बिहार में कोविड-19 से एक और व्यक्ति की गुरुवार को मौत होने के साथ राज्य में अब तक कुल पांच संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई है. वहीं, कोरोनावायरस संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ कर 547 हो गए हैं.
देश में जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नया रास्ता निकाला है. अब दिल्ली में लोग ऑनलाइन टोकन लेकर अपना समय निश्चित करवाकर शराब खरीदने दुकान पर आ सकते हैं.
देश के 13 राज्यों में पिछले 24 घंटे में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 3.3% रिकवरी रेट 28.83% है.
ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के किराये को लेकर 'तुच्छ राजनीति' में संलिप्त होने से बचने की अपील करते हुए कहा कि स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ लगने को रोकने के लिये रेलवे टिकट के पैसे ले रही है.
गौतमबुद्ध नगर में 10 नए मामलेउत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 और नए मामले सामने आए, कुल संख्या 200 के पार: अधिकारी
दिल्ली से रात आठ बजे खुलेगी ट्रेनदिल्ली में मध्यप्रदेश के जो प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं उनको बसों में बिठाकर नई दिल्ली स्टेशन के लिए रवाना करना शुरू कर दिया गया है. आज रात 8:00 बजे मध्य प्रदेश के लिए दिल्ली से ट्रेन चलेगी.
सहारनपुर मंडल में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 233 लोगों में से 136 लोग स्वस्थ हो गए हैं. सहारनपुर के मण्डलायुक्त संजय कुमार ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक के दावणगेरे में 55 वर्षीय एक महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढकर 30 हो गई जबकि आठ और लोगों के इसकी चपेट में आने से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 700 के पार चला गया.
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संकट के समय कहीं नजर नहीं आ रहे और जनता अब भगवान भरोसे इस संकट से जूझ रही है.
भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस नेताजी सुभाष के दो नाविकों में फ्लू के लक्षण पाये जाने के बाद उनकी कोविड-19 जांच कराई गई है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र बढ़ोतरी के बीच राजस्थान सरकार ने राज्य की अन्तरराज्यीय सीमाएं सील कर दी हैं. अब कोई भी बिना अनुमति के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकेगा.
कोविड-19 महामारी की वजह से विदेशों में फंसे आर्थिक रूप से कमजोर भारतीयों को स्वदेश लाने के लिये भारतीय समुदाय कल्याण कोष के इस्तेमाल हेतु उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है.
कोविड-19 महामारी की वजह से संयुक्त अरब अमीरात में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस (एआईइ) का पहला विमान बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएल) से रवाना हुआ.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों से अपने यहां फंसे यूपी के श्रमिकों की जिलेवार सूची मांगते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार सूबे के सभी प्रवासी कामगारों को वापस लाना चाहती है.
मिजोरम सरकार ने प्राधिकारियों को सूचित किए बिना राज्य लौटे 150 से अधिक लोगों को पृथक-वास में रखा है. गृह सचिव ललबैकसांगी ने बताया कि ये लोग असम, मणिपुर, मेघायल एवं त्रिपुरा से लौटे हैं.
गुजरात प्रान्त में फंसे 1,220 प्रवासी मजदूरों को सूरत महानगर से लेकर एक स्पेशल श्रमिक ट्रेन बृहस्पतिवार सुबह बांदा पहुंच गयी है. यहां रेलवे स्टेशन में ही सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई है और अब उन्हें बसों से नजदीकी आश्रय स्थल भेजा जा रहा है.
दिल्ली सरकार कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे इस मौत के साथ केंद्र शासित प्रदेश में इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर नौ हो गयी है.
ओडिशा में बृहस्पतिवार को एक दिन में 'कोविड-19 के सबसे ज्यादा' 20 नए मामले सामने आए है। ये सभी लोग हाल ही में सूरत से लौटे थे. अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 205 तक पहुंच गई है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए बंद के दौरान शहर में मोहल्ले की इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. नगर निगम का कहना है कि एक हद तक इन दुकानों को खोले जाने की तत्काल जरूरत है.
बलिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने लॉकडाउन के बीच शुरू की गयी शराब बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगाने के साथ ही, इस फैसले के लिए अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा और सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की.
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर लगाई गई पाबंदियों के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार से सात विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मेडिकल स्टोर में दवाइयों की आपूर्ति करने वाले युवक और उसकी मां के बुधवार रात मिली रिपोर्ट में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 58 वर्षीय एक सहायक उप निरीक्षक की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक पांच पुलिसकर्मियों की मौत इस खतरनाक संक्रमण से हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 83 पर पहुंच गयी है.
कोविड-19 संक्रमण से मौत के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती सभी 47 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. लखनऊ स्थित इंटीग्रल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एण्ड रिसर्च के अस्पताल में जिला प्रशासन के आदेश पर गत 17 अप्रैल को कोविड-19 के 47 मरीज भर्ती कराये गये थे. इनमें से सभी ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को दो और लोगों की मौत हो गयी और राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 95 हो गयी है. इस बीच संक्रमण के 38 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,355 हो गयी है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने नेपाल को कोविड-19 से उपजी स्थिति के बाद तत्काल भुगतान के लिए नकदी की जरूरत को पूरा करने और वित्तीय संकट दूर करने में मदद के लिए 21.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने को मंजूरी दे दी.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े:
- अब तक कुल पॉजिटिव मामले - 52952
- अब तक ठीक हुए - 15267
- अब तक हुई मौत-1783
- 24 घंटे में 3561 नए मामले, 89 मौत
भारत इस कठिन वक्त में देश या विदेश में मुश्किलों का सामना कर रहे लोगों के साथ नि:स्वार्थ भाव से मजबूती से खड़ा है : मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए इस मुश्किल वक्त में दूसरों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वाले लोग प्रशंसा के योग्य हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा.
दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 5500 के पारदेश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 428 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोनावायरस के 5532 मामले हैं और अब तक 65 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.
तेलंगाना से भोपाल पहंचे 1030 मजदूर
तेलंगाना में फंसे मध्यप्रदेश के 1030 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल बुधवार रात लगभग 8 बजे भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई. ये ट्रेन बीबीनगर स्टेशन से मंगलवार रात 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार रात हबीबगंज पहुंची.
BSF के 30 जवानों को कोरोना
राज्यस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई है. बता दें कि ये जवान दिल्ली में तैनात थे और उन्हें जोधपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. एम्स से इनकी रिपोर्ट आई है.
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है.
धारावी में कोरोना के 68 नए मरीज
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 733 पहुंच गया है, वहीं अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है.
पांच जमाती गिरफ्तारक्वारंटीन खत्म होने के बाद गिरफ्तार हुए पांच जमाती, गाजियाबाद अस्पताल में नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला
महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की दोपहर पश्चिम मध्य रेलवे के सतना स्टेशन पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया. घर वापसी कर रहे मजदूर रोटी के लिए आपस में ही भिड़ गए.
यूपी में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए अध्यादेश को मंजूरीउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों एवं अन्य कोरोना योद्धाओं के साथ मार-पीट तथा दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई के लिए बुधवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौतपश्चिम बंगाल में कोविड-19 के चार और मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक इस महामारी से 72 लोगों की जान जा चुकी है.
रेलवे ने अबतक 115 श्रमिक ट्रेन चलाईं रेलवे ने बुधवार को बताया कि उसने एक मई से अबतक 115 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें लॉकडाउन की वजह से देश अलग-अलग हिस्सों में फंसे एक लाख से ज्यादा लोगों को ले जाया गया. रेलवे ने कहा कि बुधवार को चलने वाली 42 ट्रेनों में से 22 दिन में रवाना हो चुकी हैं. 20 और ट्रेने रात को चलेंगी.
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को 14 दिन क्वारन्टीन किया जाएगा. यात्री पेड क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी में रहेंगे यानी यात्रियों को क्वारन्टीन में रहने के लिए पैसे देने होंगे. नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट एयरपोर्ट के पास पेड क्वॉरेंटाइन का इंतजाम करेंगे, जबकि दक्षिण पूर्व और दक्षिण जिला के जिला मजिस्ट्रेट को भी पेड क्वारन्टीन का इंतजाम करने का आदेश दिया गया है.
देश में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार ने यह संकेत दिये हैं कि कुछ दिशानिर्देशों के साथ सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू किया जा सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के बस और कार ऑपरेटरों को आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी समस्याओं के बारे में पूरी तरह से जागरूक है और उनके मुद्दों का समाधान करने में उनका पूरा समर्थन करेगी.
सिंगापुर में कोविड-19 के नियमों के पालन का आग्रह कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों एवं पुलिस से गाली-गलौज करने के मामले में सिंगापुर की एक अदालत ने भारतीय मूल के व्यक्ति को सात महीने के कारावास की सजा सुनायी है .
आरोग्य सेतू ऐप भारतीयों की सुरक्षा के लिए जनहित में है : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पीटीआई-भाषा से कहा
कर्नाटक में कोविड-19 के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 692 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
मथुरा जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं और पांच नये रोगी सामने आने के साथ कोविड-19 से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या यहां 37 हो गयी है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण तेलंगाना में करीब एक महीने से अधिक समय बाद शराब की दुकानें बुधवार को खुलीं और शराब के शौकीन शटर खुलने से पहले ही कतार लगा कर खड़े हो गये थे.
अलीगढ़ शहर के पुराने इलाके की एक मस्जिद में रह रहे दो श्रीलंकाई नागरिकों समेत 13 जमातियों के खिलाफ पुलिस ने वीजा नियमों के उल्लंघन आदि का मामला दर्ज किया है.
एक मई से 115 श्रमिक विशेष ट्रेन चलाई गई हैं, 22 ट्रेनें बुधवार को चलाई गईं, आज रात तक 20 और चलाई जाएंगी : रेलवे
बिहार के पूर्णिया जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 के मामले अब बढकर 536 हो गये. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पूर्णिया जिले के जलालगढ निवासी 27 वर्षीय एक पुरुष में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
रेलवे ने बताया कि उसने एक मई से अबतक 83 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें 80,000 से ज्यादा फंसे हुए लोगों को ले जाया गया है. रेलवे ने मंगलवार को बताया कि उसने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू किए गए लॉकडाउन के कारण कार्यस्थलों पर फंस गए प्रवासी कामगारों के लिए मंगलवार शाम तक 76 ट्रेनें चलाई.
सरकार का पेट्रोल डीजल की कीमत में 10 रू से 13 रुपये प्रति लीटर इजाफा करने का फैसला अनुचित है, इसे वापस लिया जाना चाहिएः कांग्रेस नेता राहुल गांधी.
तमिलनाडु में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन के कारण 40 दिनों से अधिक समय बाद पहली बार शराब की दुकानें खुलेंगी और सात मई से शराब की कीमतों में अधिकतम 20 रुपये की वृद्धि की जाएगी.
मंत्रियों के समूह (जीओएम) को मंगलवार को जानकारी दी गई कि घरेलू उद्योगों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है और अब देश में प्रतिदिन लगभग ढाई लाख निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) और दो लाख एन-95 मास्क बनाए जा सकते हैं.
Covid-19 रणनीति का मुख्य बिंदु बुजुर्गों तथा मधुमेह और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को बचाना हैः कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राज्य की चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिये. योगी ने ''टीम 11'' की बैठक में कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपातकालीन सेवाओं के लिए आता है तो पांच जनपदों में सरकारी अस्पतालों में 23,000 से अधिक बेड, 2,481 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार मिलेंगे.
कर्नाटक सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्य उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.
दिल्ली में बैठे लोग जमीनी हकीकत जाने बिना कोविड-19 के जोनों का वर्गीकरण कर रहे हैं, जो चिंताजनक हैः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा.
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
नोएडा पुलिस ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में मंगलवार रात चार मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया
जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य, देश कैसे चलेंगे? हमें 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ हैः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा.
हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा ? : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा
17 मई के बाद क्या होगा, लॉकडाउन की अवधि का आंकलन करने के लिए केंद्र क्या मापदंड अपना रहा है ? : सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पर पहुंच गयी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 90 हो गयी है. इस बीच 35 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,193 हो गयी है.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है. मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस व्हाइट हाउस कार्य बल का काम समाप्त करने और उसकी जिम्मेदारियों को धीरे-धीरे संबंधित संघीय एजेंसियों को सौंपने पर बातचीत शुरू कर दी है.
राजस्थान: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जयपुर की सड़कें सुनसान नज़र आईं. देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
कोरोना: 50 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटे में 126 की मौत, 2958 नए मामले आए सामने
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और यह युद्ध अब अगले चरण में पहुंच गया है जो है देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से तथा धीरे-धीरे फिर से खोलना.
कोरोना वायरस से संक्रमित लूकरगंज निवासी सिविल इंजीनियर की मंगलवार देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मृत्यु हो गई. जिले में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने संक्रमण से मौत की पुष्टि की.
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले आए सामने
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया. मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुयी है.
कोरोना से अहमदाबाद में एक दिन में 39 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 273 हुई
कोरोना से अहमदाबाद में एक दिन में 39 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 273 हुई. 349 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,425 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
दिल्ली में कोरोना के मामले हुए 5 हज़ार के पार, कुल आंकड़ा पहुंचा 5104
दिल्ली में कोरोना के मामले 5 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. यहां अब कुल आंकड़ा 5104 हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 206 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 37 मरीज़ ठीक हुए और इसके साथ ही यहां अब तक कुल 1468 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. वैसे यहां अब तक कुल 64 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है.
आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 630 पर पहुंची
पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यहां इस महामारी के मामले 630 हो गये हैं. जिलाधिकारी से जुड़े जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामले आए सामने
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम अधिकारी
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 741 पर पहुंचे: अधिकारी.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के बाहर फंसे भारतीय नागरिकों की आवाजाही के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की.
नोएडा में कोरोना के 13 नए पॉजिटिव केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 192 हुई
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को भी यहां 13 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192 हो गई. वहीं मंगलवार को ठीक होने पर 7 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. यहां अब तक कुल 109 लोग ठीक हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में सात व्यक्तियों की कोरोना से मौत, मृतक संख्या 68 हुई : गृह सचिव ए. बंद्योपाध्याय
देश में कोरोना का बढ़ता कहर, 46 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या, बीते 24 घंटे में 194 लोगों की मौत
मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13161 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
विदेशों से लाए जाने वालों की भुगतान दर तय, सरकार ने दी जानकारी
विदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस आने के लिए देना होगा किराया, यूरोप से आने के लिए 50000 रुपये और अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये की दर तय. केंद्र सरकार ने दी जानकारी.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 61 पहुंची
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 21 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 39 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
श्रीलंका में कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 548 लोगों का इलाज जारी है, उनमें से 327 नौसैन्य कर्मी एवं अधिकारी हैं. अधिकारियों ने बताया कि इनके 1,008 रिश्तेदारों को पृथक भी किया गया है.
दिल्ली में सेना के आर आर अस्पताल में सशस्त्र बलों के सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों समेत 24 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए: अधिकारी.
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के दौरान सभी के लिये खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित करने का केन्द्र और राज्यों को निर्देश देने के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की याचिका पर मंगलवार को विचार करने से इंकार कर दिया. न्यायालय ने जयराम रमेश से कहा कि उन्हें इसके लिये केन्द्र सरकार को प्रतिवेदन देना होगा.
कोविड-19 के उपचार के लिए चयनित ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार सुबह 100 से अधिक नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी घटिया पीपीई किट दिये जाने के विरोध में बाहर धरने पर बैए गए.
दिल्ली पुलिस के अब तक 70 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित. इनमें 9 पुलिसकर्मी अब तक ठीक हो चुके हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों से उन्हें वापस लाने के लिए किराया वसूले जाने की निंदा करते हुए कहा कि अगर सरकारें मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो बसपा इन मजदूरों को भेजने में योगदान करेगी.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 67 हो गए हैं. सबसे ज्यादा मामले दिल्ली बटालियन और त्रिपुरा से रिपोर्ट हुए हैं. दिल्ली में बल के कर्मियों को जामिया नगर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था.
प्रयागराज जिले में मंगलवार को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के और तीन मामले सामने आए. शुक्रवार को जिले में जो चार व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे उनमें से एक लूकरगंज निवासी व्यक्ति के तीन परिजनों की रिपोर्ट में भी मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई है.
इंग्लैंड के विश्व कप विजेता हरफनमौला बेन स्टोक्स कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहे अस्पतालों और एक चैरिटी के लिये धन जुटाने के मकसद से पहली बार मंगलवार को हाफ मैराथन दौड़ेंगे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई मजबूती से आगे बढ़ रही है लेकिन कुछ लोग अपने निहित स्वार्थों के लिए इसे कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की महिला तीमारदार कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी है. पिछले 11 दिनों के अंदर अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सातवां मामला है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को पांच और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 82 हो गयी है. इस बीच 38 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर 3,099 हो गई है.
देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है.
डेमोक्रेटिक सांसदों के एक समूह ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच एशियाई मूल के अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराध बढ़े हैं और ट्रंप प्रशासन से अनुरोध किया कि वह इसे रोकने के लिये ठोस कदम उठाए.
मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46433 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 3900 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 195 लोगों की मौत हुई है.
भारत को प्रोत्साहन पैकेज की जरूरत है; हमने अब तक पर्याप्त आर्थिक पैकेज नहीं दिया है : नोबल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने राहुल गांधी से कहा.
भारत ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण मालदीव और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये नौसेना के तीन पोत भेजे हैं. रक्षा प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए, 35 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कुल मामले बढ़कर 14,541 हुए, मरने वालों की संख्या 583 हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंची
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कुल 64 लोगों कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 1431 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
7 मई से चरणबद्ध तरीके से विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार
दुनियाभार में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने की प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. इसके लिए सरकार 7 मई से चरणबद्ध तरीके से विदेश में फंसे लोगों को वापस लाएगी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से 11 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 61 हुई : मुख्य सचिव राजीव सिन्हा.
देश मे कोरोना के मामले बढ़े, अब तक कुल 42836 पॉजिटिव मामले
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 42836 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 2573 नए मामले सामने आए जबकि 83 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1389 हो गई है. वहीं 11762 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
सरकार की तरफ से आई सफाई- प्रवासी मजदूरों से किराया लेने की बात कभी नहीं की
प्रवासी मजदूरों से रेल किराया लेने की खबरों के बीच सरकार की तरफ से सफाई आई है. सरकार ने कहा कि हमने कभी प्रवासी मजदूरों से किराया लेने की बात नहीं कही है. रेलवे 85% और राज्य 15% किराये का वहन करेंगे.
नोएडा में कोरोना से हुई पहली मौत, कोरोना पॉजिटिव शख्स का सेक्टर-137 स्थित अस्पताल में चल रहा था इलाज
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस से पहली मौत होने की खबर है. अब तक नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी. कोरोना पॉजिटिव मरीज का नोएडा के सेक्टर 137 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है. मरीज का इलाज करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ के अन्य लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को छह और मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 77 हो गयी है. इस बीच 130 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,016 हो गयी है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 20,000 से ज्यादा हो गई.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 मृत्यु दर अधिक होना जांच में कमी और कमजोर निगरानी को रेखांकित करता है : केन्द्रीय दल ने प्रमुख सचिव से कहा.
केंद्र के पश्चिम बंगाल आईएमसीटी से संबद्ध बीएसएफ का जवान कोरोना वायरस से संक्रमित, 50 से ज्यादा जवान पृथक किए गए : अधिकारी.
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोविड-19 से 56 वर्षीय व्यक्ति की जान जाने से राज्य में इस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई, वहीं 28 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 642 हो गए हैं.
देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) 17 मई तक बढ़ने के बीच प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) 15 मई तक बंद रहेगा. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बंद की अवधि दो सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की थी.
बिहार सरकार लौटने वाले छात्रों, प्रवासी मजदूरों के ट्रेन के किराए का खर्च उठाएगी, पृथक-वास की अवधि पूरी होने पर किराये का भुगतान किया जाएगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित मुख्यालय की दो मंजिलों को एक कर्मचारी के कोविड-19 संक्रमित मिलने के बाद सील कर दिया गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में सोमवार को इस वैश्विक महामारी से 82 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही जिले में इस वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 77 पर पहुंच गयी है.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए 20 लाख रुपये की राशि जुटाई है. भारतीय टीम ने 18 दिन के 'फिटनेस चैलेंज' के जरिये यह पैसा जुटाया है जो तीन मई को खत्म हुआ. इस चुनौती के जरिये कुल 20,01,130 रुपये एकत्रित किए गए. यह पैसा दिल्ली स्थित एनजीओ उदय फाउंडेशन को दान किया गया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें मिलने के बाद जनपद गौतम बुद्ध नगर में 391 देशी-विदेशी शराब, बीयर और मॉडल शॉप की दुकानें सोमवार से खुल गईं जबकि जनपद में स्थित छह सैन्य कैंटीन को भी खोलने का आदेश दिया गया है.
चीन के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को आगाह किया कि देश में कोरोना वायरस के लौटने का खतरा बरकरार है क्योंकि बीते दो हफ्तों में प्रांत-स्तरीय 10 क्षेत्रों में इनके प्रसार के स्थानीय स्तर पर नए मामले सामने आए हैं.
कांग्रेस इकाइयां अपने घरों को लौटने वाले प्रवासियों का रेल भाड़ा देने के संदर्भ में राज्य के मुख्य सचिवों और रेलवे के साथ बात करेगी : के. सी. वेणुगोपाल
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान ट्रेन से अपने गृह स्थान की यात्रा करने वाले प्रवासी कामगारों से किराया न लें.
देश में लागू लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे 2,127 श्रमिकों को लेकर दो विशेष रेलगाड़ियां सोमवार को गोरखपुर पहुंचीं. उपजिलाधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के भिवंडी से चली पहली रेलगाड़ी 1,145 श्रमिकों को लेकर रविवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. वहीं, दूसरी ट्रेन 982 यात्रियों को लेकर सुबह साढ़े पांच बजे गोरखपुर जंक्शन पर आई.
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में वायरस के मामले बढ़कर सोमवार को 163 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ में एक नया मामला सामने आने के बाद यहां कुल मामले 11 हो गए, जिनमें से छह लोगों का इलाज जारी है और पांच पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 75 हो गयी है. वहीं, 123 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,000 को पार कर गयी है.
गोवा पुलिस तटीय राज्य के कुछ घनी आबादी वाले और झुग्गी बस्ती क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि यह अपने आप में एक गुत्थी है कि रेलवे एक तरफ 'पीएम केयर्स' कोष में 151 करोड़ रुपये दे रहा है और दूसरी तरफ प्रवासी श्रमिकों से किराया वसूल रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ' एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से किराया वसूल रही है वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपये का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!'
देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 42 हजार पार कर गया है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 42,533 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2553 नए मामले सामने आए हैं और 72 लोगों की मौत हुई है.
अगर सरकार विदेशों में फंसे नागरिकों को मुफ्त में देश वापस ला सकती है तो प्रवासी मजदूरों की नि:शुल्क रेल यात्रा के लिए उसी तरह की सदाशयता क्यों नहीं दिखा सकती : सोनिया गांधी
कोरोना से अधिक प्रभावित 20 जिलों में जन स्वास्थ्य टीमें तैनात करेगी केंद्र सरकार
केंद्र सरकार केंद्रीय जन स्वास्थ्य टीमों का गठन कर दिल्ली एवं नौ राज्यों में कोरोनावायरस से अधिक प्रभावित 20 जिलों में तैनात करेगी ताकि वायरस की रोकथाम के लिए शुरू की गयी योजनाओं और उपायों के उचित कार्यान्वयन में सहायता हो सके.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में 427 नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में रविवार को सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में यहां 427 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4549 हो गए. पिछले 24 घंटों में यहां 106 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1362 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना के 678 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार के करीब
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए और इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 12974 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 8800 मामले हो गए हैं. मुंबई में आज 441 नए मामले सामने आए और इस दौरान 21 लोगों की जान सिर्फ मुंबई में गई.
नोएडा में फिर मिले 8 कोरोना संक्रमित, 167 पहुंचा कुल मरीजों का आंकड़ा
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नोएडा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को भी जिले में कोविड-19 के 8 मरीज मिले. इसे लेकर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 167 हो गई. हालांकि 70 साल की महिला समेत 07 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
उत्तर प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में अभी तक 2645 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ''राज्य में शाम छह बजे तक कोविड-19 के 139 नये मामले सामने आये हैं. इनमें सबसे ज्यादा 46 मामले आगरा में आये हैं. उसके बाद कानपुर में 29 मामले सामने आये हैं. अब तक कुल 2645 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
मुंबई के धारावी में कोरोना के 94 नए मामले आए सामने
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 94 नए मामले सामने आए और इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 590 पहुंच गया है, वहीं अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है.
प्रवासी श्रमिकों को लेकर पश्चिम बंगाल के लिए कल चलेगी पहली ट्रेन, अजमेर से 1200 प्रवासियों को लेकर होगी रवाना
रेड जोन के अंदर जो भी छूट केंद्र सरकार ने कही है वह सब दिल्ली में मिलेंगी : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार ने जो छूट दी है हम उसे लागू करेंगे. उन्होंने कहा कि कि दिल्ली में किताबों की दुकानें खुलेंगी, साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल, मॉल और जिम को बंद रखने का फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में शादी समारोहों में 50 मेहमानों की इजाजत दी गई है, साथ ही कॉल सेंटर और आईटी सेवाएं भी शुरू हो सकती हैं.
दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके से सीलिंग हटाई जाएगी, अप्रैल की शुरुआत में कोरोना हॉटस्पॉट घाषित किया गया था
दिल्ली के बंगाली मार्केट इलाके से सीलिंग हटाने का फैसला किया गया है. अप्रैल की शुरुआत में तीन कोरोना मामले सामने आने के बाद इलाका सील करके हॉटस्पॉट/कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया था. बीते 28 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया इसलिए प्रशासन ने De-Contain करने का फ़ैसला किया. नई दिल्ली प्रशासन का फैसला 4 मई से लागू होगा.
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में जिस बिल्डिंग में मिले थे 41 कोरोना संक्रमित, वहां 17 और मरीज मिले
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा में जिस बिल्डिंग में 41 कोरोना संक्रमित मिले थे, वहां 17 और संक्रमित पाए गए. 20 और 21 अप्रैल को जिन लोगों के सैंपल लिए गए थे उन्हीं में से पहले शनिवार को 41 लोग संक्रमित पाए गए अब 17 और लोग संक्रमित पाए गए हैं और अभी भी सारे सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है.
कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी अब किसी भी समय स्थिर हो सकती है : नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल
Coronavirus India: MMRDA ने शुरू किया कोरोना अस्पताल का निर्माण कार्य
महाराष्ट्र के मुंबई में 'मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी' (MMRDA) ने 1000 बेडों की क्षमता वाले कोरोना अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. यह अस्पताल बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित MMRDA ग्राउंड पर बन रहा है.
Coronavirus Updates: हरियाणा में कोरोना के 421 मामले
हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोनावायरस के अभी तक 421 मामले सामने आए हैं. 242 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई है. 174 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Coronavirus Updates: कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, 'आज 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं. जो अस्पताल में भर्ती हैं, वो रिकवर कर रहे हैं. भारत की कोरोना से मृत्यु दर 3.2 फीसदी है, जो विश्व में सबसे कम है.'
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 58 नए केस
आंध्र प्रदेश में भी कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 1583 हो गई है.
Coronavirus India: Mw वैक्सीन का ट्रायल पूरा
PGI चंडीगढ़ के डायरेक्टर डॉक्टर जगतराम ने बताया कि Mw वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो गया है लेकिन इसका असल परीक्षण PGI चंडीगढ़, AIIMS दिल्ली और AIIMS भोपाल में 40 मरीजों पर होगा.
Coronavirus India: लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर बरसाए फूल
भारतीय सेनाएं आज कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में 'कोरोना वॉरियर्स डे' मना रही हैं. दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल से कार्यक्रम की शुरूआत की गई. भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर फूलों की बारिश की.
Coronavirus: 82 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत
हरियाणा के पंचकूला में एक प्राइवेट अस्पताल में चंडीगढ़ निवासी 82 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत हो गई. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
Coronavirus Updates: आज 'कोरोना वॉरियर्स डे' मना रही हैं भारतीय सेनाएं
देश में सबसे बड़े दुश्मन कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज (रविवार) भारतीय सेनाएं खास अंदाज में शुक्रिया अदा करेंगी. इन योद्धाओं में शामिल हैं डॉक्टर, नर्स, पुलिस, डिलीवरी कर्मी, स्वच्छता कर्मी, बैंक कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी और मीडिया कर्मी. यह दिन बड़ा अद्भुत दिन है, जब सेना कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाएगी. यह वो लोग हैं, जो अपनी जान पर खेलकर कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे हुए हैं. सेना ने आज के दिन को 'कोरोना वॉरियर्स डे' का नाम दिया है.
दिल्ली में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 4 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी दिल्ली में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में यहां 384 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा चार हजार के पार हो गया. यहां अब कोरोना के मामले बढ़ कर 4122 हो गए हैं.
लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन
लोकपाल के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस एके त्रिपाठी का कोरोना संक्रमण से हुआ निधन, उन्हें 2 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. वह 63 वर्ष के थे. अप्रैल की शुरुआत में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें नाजुक हालत में भर्ती कराया गया था और वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनकी बेटी और रसोइ को भी कोरोना संक्रमण हुआ था लेकिन वो दोनों इससे ठीक हो गए.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 नए मामले सामने आए, अभी तक 12,296 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि. शनिवार को राज्य में संक्रमण से 36 लोगों की मौत, अभी तक कोविड-19 ने ली 521 लोगों की जान : स्वास्थ्य विभाग.
दिल्ली - निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली - निज़ामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच का एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक जांच टीम से जुड़े 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. ये सभी मरकज़ गए थे और मरकज़ से जुड़े लोगों की पूछताछ में शामिल थे. पूरी टीम क़वारेंटीन में है.
राजस्थान के कोटा में फंसे करीब 1,200 छात्रों को लेकर विशेष ट्रेन झारखंड पहुंची, अधिकारियों ने फूलों से स्वागत किया और भोजन दिया.
जो यात्री ट्रेन से आएंगे उनको अपने टिकट का पैसा देना होगा, बिहार सरकार ने किया स्पष्ट
लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को अपने-अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत मिलने के बाद बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो भी यात्री ट्रेन से आएंगे उन्हें अपने टिकट का पैसा खुद ही देना होगा. यह भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार है. ये सफ़ाई बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले आए सामने, 71 की मौत
देश में कोरोना संक्रमितों आंकड़ा बढ़कर 37,776 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,776 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के सबसे ज्यादा 2,411 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अब तक कोरोना के 601 मामले सामने आ चुके हैं.
प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दे से मानवीय, सहानुभूतिपूर्ण तरीके से नहीं निपटा गया : रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री से लॉकडाउन से निकलने की योजना, कोरोना वायरस से निपटने, अर्थव्यवस्था के सामने आ रहीं दिक्कतों को दूर करने के लिए रूपरेखा तय करने का आग्रह करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों से जुड़े मुद्दे से मानवीय, सहानुभूतिपूर्ण तरीके से नहीं निपटा गया.
राजस्थान में कोविड-19 से तीन और की मौत, 54 नये मामले सामने आए
राजस्थान में कोविड-19 से तीन और मौतें शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गयी है. इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण के 54 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,720 हो गयी है.
राजस्थान में कोविड-19 से तीन और की मौत, 54 नये मामले सामने आए
राजस्थान में कोविड-19 से तीन और मौतें शनिवार को दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गयी है. इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण के 54 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,720 हो गयी है.
तुगलकाबाद एक्शटेंशन में कंटेन्मेंट जोन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं
कल रात DM को सौंपी गई थी रिपोर्ट. सैंपल काफी पहले लिया गया था. तुगलकाबाद एक्शटेंशन में अब कुल 53 कोरोना पॉजिटिव केस. परचून की दुकान के मालिक से फैला था इलाके में संक्रमण
ब्रिटेन ने रोजाना एक लाख कोविड-19 जांच का लक्ष्य हासिल किया, मृतक संख्या बढ़कर 27,510 हुईब्रिटेन ने अप्रैल के अंत तक के लिये निर्धारित रोजाना एक लाख कोरोना वायरस परीक्षण करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है और देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने शुक्रवार को घोषणा की कि बृहस्पतिवार को देश में कुल 1,22,347 लोगों की जांच की गई.
कोविड-19: कर्नाटक में संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या हुई 589कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 589 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के कारण शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
मथुरा में संक्रमण के 10 नए मामले आए सामनेउत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई. गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई देश के 733 जिलों की रेड, ऑरेंज एवं ग्रीन जोन की सूची में मथुरा को रेड जोन में शामिल किया गया है.
लॉकडाउन के तीसरे चरण का भी हो सख्ती से पालन : अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि राज्य में लॉकडाउन के तीसरे चरण का भी सख्ती से पालन किया जाए. गहलोत ने कहा कि सामाजिक दूरी एवं सख्त नियंत्रण से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता मिली है, इसलिए तीसरे चरण के बंद की भी सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 3738 हुए, पिछले 24 घंटों में 223 नए मामले आए सामने
कोरोनावायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ाया गया
दिल्ली के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के करोल बाग से विधायक विशेष रवि और उनके भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों ने बुधवार को अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आज आई है. हालांकि विधायक में अभी बीमारी के लक्षण नहीं हैं.
नोएडा में कोरोनावायरस के एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा 17 मामले, कुल मरीजों की संख्या 155 हुई
दिल्ली से सटे नोएडा में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. जिले में शुक्रवार को कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 155 हो गई है. इनमें 10 मामले सेक्टर-8 की झुग्गी के हैं. यहां अब तक 90 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
चार लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जो अभी के लिये पर्याप्त हैं. इसके अलावा, एक लाख से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिये ऑर्डर दिये गये हैं. औद्योगिक ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में तब्दील किया जा रहा : केंद्र
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही रोहिणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ मामले की जांच कर रही रोहिणी क्राइम ब्रांच टीम के दो और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इससे पहले इसी टीम का एक कांस्टेबल भी हुआ था कोरोना पॉजिटिव. पूरी टीम क़वारन्टीन में है.
एम्बुलेंस सेवा के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू की चार हेल्पलाइन
एम्बुलेंस हेल्पलाइन संख्या 102 पर भार कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को चार अतिरिक्त हेल्पलाइन की घोषणा की. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट के जरिये हेल्पलाइन संख्या की जानकारी दी. उन्होंने कहा, "एम्बुलेंस संख्या 102 पर भार कम करने के लिए हमने चार अतिरिक्त हेल्पलाइन संख्या की शुरुआत की है- 7291000094, 7291000071, 7291000093, 7291000078.'' उन्होंने कहा, "इसके अलावा एम्बुलेंस के लिए 1070 और 1077 पर जिला मजिस्ट्रेट और सीडीएमओ से संपर्क किया जा सकेगा."
कोविड-19 : पाकिस्तान का एक और शीर्ष नेता संक्रमित पाया गया
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही अधिकारियों ने देश में कोविड-19 के 990 नए मामले सामने आने की घोषणा की है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है और इसके साथ ही देश में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 385 हो गई है.
बदरीनाथ के कपाट खोले जाने की तैयारियां अंतिम दौर में
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट नये मुहूर्त पर 15 मई को खोले जाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पहले 30 अप्रैल को बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने थे लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कपाट खोले जाने की तिथि 15 दिन आगे बढ़ा दी गयी थी और 15 मई को तड़के साढ़े चार बजे कपाट खोलने का नया मुहूर्त निकाला गया था.
कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले डाक्टर तौसीफ को प्रियंका गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना से ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले राजधानी के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेजिडेंट डाक्टर तौसीफ खान को पत्र लिखकर बधाई दी है. डा. तौसीफ कोरोना रोगियों का इलाज करते हुये इस रोग से संक्रमित हो गये थे. ठीक होने के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति बने जिसने गंभीर रोगियों के इलाज के लिये अपना प्लाज्मा केजीएमयू को दान किया. प्रियंका गांधी का यह पत्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को तौसीफ को सौंपा, जबकि ईमेल से यह पत्र गुरूवार शाम को ही उन्हें मिल गया था.
हम दिल्ली में हर 10 लाख लोगों में से 2300 की कोविड-19 जांच कर रहे हैं : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल.
अमेरिकन एयरलाइन्स, डेल्टा एयरलाइन्स और यूनाइटेड एयरलाइन्स समेत अमेरिका की कई व्यावसायिक एयरलाइन कंपनियों ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उन्होंने अपने-अपने विमानों में सफर करने वालों यात्रियों और चालक दल के सदस्यों का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और लोगों की मौत हो गयी. राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 61 हो गयी है. इस बीच 33 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 2,617 हो गयी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तुलना चीन की जनसंपर्क एजेंसी के तौर पर करते हुए कहा कि संगठन को खुद पर "शर्म" आनी चाहिए.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों के राज्य में पहुंचने के बाद उन्हें नि:शुल्क पृथक केंद्र में रखा जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को पूरे यकीन के साथ दावा किया कि दुनियाभर में 2,30,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से हुई है.
ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या 143 पहुंच गई है.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से चार और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके बाद जिले में इस वायरस के संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 72 पहुंच गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने की शुक्रवार को कामना की. मोदी ने रूसी तथा अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया, 'मैं रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्टिन के जल्द स्वस्थ होने तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं. हम कोविड-19 वैश्विक महामारी को हराने के प्रयासों में करीबी मित्र रूस के साथ हैं.'
देश मे कोरोना के मामले बढ़े: अब तक कुल 35043 पॉजिटिव. वहीं, अब तक 8889 लोग ठीक हो चुके हैं. मौत के आंकड़ों की बात करें तो 1147 लोग जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 73 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र पुलिस ने निषेधाज्ञा आदेश को सख्ती से लागू करते हुए राज्य भर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए और अभी तक 16,962 लोगों को गिरफ्तार किया है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 2,000 से अधिक लोगों की मौत : ट्रैकर.