प्रियंका गांधी ने CM योगी से की अपील, पत्रकारों के लिए इंश्योरेंस कवर का ऐलान करना चाहिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों के लिए बीमा कवर की घोषणा करनी चाहिए.

प्रियंका गांधी ने CM योगी से की अपील, पत्रकारों के लिए इंश्योरेंस कवर का ऐलान करना चाहिए

पत्रकार जगत के मित्रों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं: प्रियंका गांधी

लखनऊ:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय उत्तर प्रदेश सरकार को सभी पत्रकारों के लिए बीमा कवर की घोषणा करनी चाहिए. उन्होंने आगरा में एक पत्रकार की मौत पर दुख जताते हुए यह मांग रखी. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘ कोरोना वायरस की चपेट में आए आगरा के एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा. भावपूर्ण श्रद्धांजलि....उनके परिजनों और पत्रकार जगत के मित्रों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं.''

उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकार जन संकट के इस समय में खुद को जोखिम में डाल कर हम तक सूचनाएं पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार को कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकार के परिवार के लिए आर्थिक सहायता और सभी पत्रकारों के लिए बीमा कवर की घोषणा करनी चाहिए.''

बता दें कि आगरा में एक वरिष्ठ पत्रकार का कोरोना की चपेट में आने के बाद निधन हो गया, वहीं उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी एक महिला पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. 
 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com