Coronavirus: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने कोरोना से जीती जंग, घर पहुंचे तो इस तरह किया पड़ोसियों ने स्वागत, देखिए VIDEO

दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल के हेड कांस्टेबल अरुण तेवतिया, जो दिल्ली दंगों की जांच में शामिल थे, कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

Coronavirus: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने कोरोना से जीती जंग, घर पहुंचे तो इस तरह किया पड़ोसियों ने स्वागत, देखिए VIDEO

अरुण तेवतिया दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट में तैनात हैं.

खास बातें

  • हेड कांस्टेबल ने कोरोना को हराया
  • एंटी टेरर यूनिट में तैनात हैं अरुण
  • दिल्ली दंगों की जांच में रहे हैं शामिल
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Coronavirus Report) में भी कोरोनावायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. राजधानी में अभी तक COVID-19 के करीब 6000 मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police Coronavirus) के 70 से ज्यादा कर्मी भी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल के हेड कांस्टेबल अरुण तेवतिया, जो दिल्ली दंगों की जांच में शामिल थे, कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. अरुण अस्पताल से जब घर लौटे तो पूरी कॉलोनी ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

अरुण की कॉलोनी के लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया. यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश नजर आए और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में अब तक चार पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें एक इलाज के बाद ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं.

बता दें कि इसी हफ्ते दिल्ली के भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात 31 साल के कांस्टेबल अमित राणा की कोरोना से मौत हो गई. बीते सोमवार की शाम तक वह बिल्कुल स्वस्थ थे. उन्हें अहसास तक नहीं था कि कोरोनावायरस उनके शरीर पर हमला कर चुका है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और 24 घंटे के अंदर ही उनकी मौत हो गई.

अमित राणा की मौत पर बीते गुरुवार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे. वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए. उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं. उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी.'

VIDEO: कोरोना से जंग : मुंबई का MMRDA मैदान बना कोरोना अस्पताल

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com