
Aurangabad train accident: हादसे में 16 श्रमिकों की मौत हो गई
मध्यप्रदेश के मृत 16 श्रमिकों के शव मध्यप्रदेश लाने के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री से बात कर ट्रेन की व्यवस्था करवाई है. मृत श्रमिकों के शव ट्रेन से जबलपुर लाये जा रहे हैं. जबलपुर से इनके शव उनके गृह स्थान भेजे जायेंगे. ट्रेन औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से 8 मई को शाम 7 बजे रवाना हो रही है.
यह भी पढ़ें
पटरियों पर लाश, रोटियां और सामान देख बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया ट्वीट, बोलीं- कोई भी इस तरह से...
Maharashtra Universities: महाराष्ट्र में फर्स्ट और सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए किया जाएगा पास, थर्ड ईयर को देनी होगी परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों के मामले में उड़ीसा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई
बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 16 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना मुंबई से 360 किलोमीटर दूर औरंगाबाद जिला स्थित करमाड की है. सभी मजदूर पटरी के सहारे जालना से भुसावल की ओर पैदल अपने घर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे. थकान की वजह से सभी मजदूर पटरी पर ही लेट गए. सुबह सवा पांच बजे एक ट्रेन वहां से गुजरी. मजदूरों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और सभी ट्रेन की चपेट में आ गए.
मुतकों के नाम हैं...
1. धन सिंह गोंड, जिला शहडोल 2. निरवेश सिंह गोंड, जिला शहडोल 3. बुद्धराज सिंह गोंड, जिला शहडोल 4. अच्छे लाल सिंह, जिला उमरिया 5. रबेन्द्र सिंह गोंड, जिला शहडोल 6. सुरेश सिंह कोल, जिला शहडोल 7. राजबोहरम पारस सिंह, जिला शहडोल 8. धर्मेन्द्र सिंह गोंड, जिला शहडोल 9. बिगेंद्र सिंह चैन सिंह, जिला उमरिया 10. प्रदीप सिंह गोंड, जिला उमरिया 11. सन्तोष नापित 12. बृजेश भईयादीन, जिला शहडोल 13. मुनीम सिंह शिवरतन सिंह, जिला उमरिया 14. दयाल सिंह, जिला शहडोल 15. नेमशाह सिंह, जिला उमरिया 16. दीपक सिंह अशोक सिंह गोंड, जिला शहडोल.