Coronavirus in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पास पहुंचा

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गयी है. हालांकि केंद्र सरकार से मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 97 है.

Coronavirus in Rajasthan : राजस्थान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 100 के पास पहुंचा

Coronavirus : राजस्थान में कोरोना वायरस की संख्या 3400 के पार हो गई है

नई दिल्ली:

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गयी है. हालांकि केंद्र सरकार से मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 97 है. जबकि कुल मरीजों की संख्या 3427 है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक 26 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गयी है.  अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर में एक और संक्रमित की मौत हो गयी. इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 100 हो गयी है. 

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.  इस बीच, राज्य में शुक्रवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नये मामले आए जिनमें जयपुर में छह, पाली में पांच और उदयपुर, झालावाड़ एवं अजमेर में दो-दो नये मामले शामिल हैं.  राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,453 हो गयी है. 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.
 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com