
Coronavirus : कोरोना वायरस का असर राजनीति पर भी पड़ा है.
खास बातें
- कोरोना का असर राजनीति पर भी
- चुनावी रैलियां कुछ दिन तक नहीं हो सकती हैं
- सोशल डिस्टैसिंग का करना होगा पालन
कोरोना वायरस की वजह से हमारे समाज, रहन-सहन, काम करने के तरीके, खाने-पीने की आदतों के साथ ही देश की राजनीति पर भी तगड़ा असर पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जहां पर साल भर कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं और ये चुनाव रोड शो, डोर टू डोर प्रचार, कार्यकर्ताओं के सम्मेलन, मेगा चुनावी रैलियों से भरे होते हैं. फिलहाल तो ऐसे राजनीतिक कार्यक्रमों के दिन अब वापस लौटते नजर नहीं आते जब तक इस बीमारी से ठीक करने वाली कोई दवा पुख्ता तौर पर सामने नजर नहीं आती है. याद करिए उन रैलियों को जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मित्रों' कहते ही लाखों की संख्या में इकट्ठा भीड़ से मोदी...मोदी की आवाज आने लगती थी.....या फिर कांग्रेस नेता की वो चुनावी रैलियां जिसमें वह गुस्से में 'भैया' लगाकर सवाल पूछते हैं.....तो रैली में आए कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगते हैं.....दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का रैलियों में विपक्षी पार्टियों का यह कहकर कोसना कि 'सब मिले हुए हैं जी', इस तरह की राजनीतिक संवाद शैलियां और भव्य चुनावी मंच पता नहीं इन पार्टियों के कार्यकर्ताओं को कब देखने को मिले. संक्रमण के जरिए फैलने वाली इस बीमारी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों पर एक तरह से 'लॉकडाउन' लगा दिया है. इस बात का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लेकर तेजस्वी यादव ने जो बेरोगारी हटाओ अभियान शुरू किया था उसे रोकना पड़ा गया है. इतना ही नहीं फिलहाल राज्य में चुनाव को लेकर किसी पार्टी के पास अभी कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है.
अगर कोरोना वायरस का प्रकोप न होता तो अब तक बिहार विधानसभा चुनाव का शोर शुरू हो चुका होता और हो सकता है पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी रैलियां शुरू भी हो गई होतीं. लेकिन इस बीमारी का प्रकोप ऐसा है कि सभी नेता अब ट्वीटर तक ही सीमित हैं और वीडियो कांन्फ्रेसिंग के जरिए ही जनता के सामने रूबरू हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें
कोविड-19 महामारी को लेकर मशहूर शायर राहत इंदौरी ने चार लाइनों में बयां किया दर्द, कहा-टूटा हुआ दिल तेरे...
दो मासूमों के साथ साइकिल पर लखनऊ से छत्तीसगढ़ रवाना हुए पति-पत्नी, तेज़ रफ्तार गाड़ी ने कुचला, बच्चे हुए अनाथ
बिहार से 200 से ज्यादा मजदूर तेलंगाना लौटे तो RJD नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से पूछा यह सवाल..
तो अब कैसे होगा चुनाव प्रचार
चुनाव प्रचार का शोर अब मैदानों में सुनाई देने के बजाए मोबाइल पर ज्यादा सुनाई देगा. सरकार की वैसे भी कोशिश है कि व्यवस्था को ज्यादा से ज्यादा डिजिटल करने की. ऐसे में चुनाव में भी अछूते नहीं रह जाएंगे. डिजिटल मार्केटिंग के जरिए भी राजनीतिक दलों के पास प्रचार का एक बड़ा माध्यम है. इसके बाद टीवी और अखबार भी जनता तक बात पहुंचाने का जरिया बन सकते हैं. लेकिन इस दौरान चुनाव आयोग के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी कि कैसे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए वोटिंग कराई जाए.

क्या हो सकता है नुकसान
भारत में नेताओं को लेकर एक शिकायत हमेशा रहती है कि वह आम जनता की परेशानियों से अंजान रहते हैं और उनका लोगों के बीच ज्यादा संपर्क नहीं रहता है. चुनाव प्रचार ही एक जरिया होता है जहां नेता आम जनता तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. इससे उनको थोड़ी बहुत जमीनी हकीकत का अंदाजा हो जाता है. लेकिन इन कार्यक्रमों के बगैर राजनीतिक दलों के आम जिंदगी में हो रही परेशानियों पर कितना ध्यान दे पाएंगे यह देखने वाली बात होगी.
क्या हो सकता है फायदा
डिजिटल चुनाव प्रचार से एक सबसे बड़ा फायदा यह हो सकता है कि कौन सा दल कितना पैसा खर्च कर रहा है इसका अंदाजा मिल सकता है. दूसरा चुनावी रैलियों की वजह से आम जनता, शहरों और कस्बों में होने वाली भीड़-भाड़, रैलियों में भीड़ इकट्ठा करने के लिए किराए पर लोगों को लाने जैसी हरकतें, शोर-शराबा से भी निजात मिल सकती है.