
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीक हो गई है जिसके बाद हाहाकार मच गया है। गैस लीक होने से एक बच्चा समेत 8 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 5000 लोग बीमार हैं। इसके बाद पूरे शहर में अफरा तफरी मच गई है और अभी भी हालत नियंत्रण में नहीं है। स्थानीय प्रशासन और भारतीय नौसेना ने फैक्ट्री के पास के गांवों को खाली करा लिया है।
गैस रिसाव के चलते प्लांट के 3 किमी के दायरे तक लोगों में दहशत फैली गई है। कई लोग सड़क पर ही बेहोश पड़े हुए हैं जबकि कइयों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोगों ने आंखों में जलन और स्किन में रैशेज की शिकायत भी की।
फिलहाल पांच गांवों को खाली करा लिया गया है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसके बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन गैस लीकेज की असली वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
LIVE Updates…
मोदी ने दुख जताया
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सबकी सुरक्षा और अच्छे सेहत की कामना की है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है जबकि सैकड़ों अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं सीएम जगनमोहन रेड्डी 12 बजे घटनास्थल का दौरा करेंगे।
Spoke to officials of MHA and NDMA regarding the situation in Visakhapatnam, which is being monitored closely.
I pray for everyone’s safety and well-being in Visakhapatnam.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 7, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से भी बात की है। उन्होंने जनता को हरसंभव मदद और समर्थन देने का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं।
गोपालपटनम सर्कल इंस्पेक्टर रमनया ने बताया कि करीब 50 लोग सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं और घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। पुलिस लोगों से घर से बाहर आने और सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील कर रही है।
उपराष्ट्रपति नायडू ने पेट्रोलियम मंत्री से की बात
उपराष्ट्रपति नायडू ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि विजाग गैस रिसाव से प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहायता दी जा रही है।
Deeply distressed by the loss of lives due to gas leak from chemical plant of a private company in Visakhapatnam, Andhra Pradesh. My condolences to bereaved families and wishes for speedy recovery of those taken ill.
— Vice President of India (@VPSecretariat) May 7, 2020
आंध्र सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि आज तड़के विशाखापत्तनम में एक निजी फर्म में गैस रिसाव के कारण मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैंने स्थिति का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की है। इसके साथ साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक राहत प्रदान करने को निर्देश दिया है।
अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील की है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं-नेताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी जरूरी मदद करें। उन लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, जो किसी अपने को खो चुके हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि अस्पताल में भर्ती शीघ्र स्वस्थ हों।
I’m shocked to hear about the
#VizagGasLeak . I urge our Congress workers & leaders in the area to provide all necessary support & assistance to those affected. My condolences to the families of those who have perished. I pray that those hospitalised make a speedy recovery.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2020
अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने लिखा है कि विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना। अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना। आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी।
विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति संवेदना. अन्य सभी प्रभावित लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ की कामना.
आशा है स्थिति शीघ्रातिशीघ्र नियंत्रण में होगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2020
यह मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में के आरएस वेंकटपुरम का है। यहां पर एलजी पॉलिमर उद्योग में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीकेज हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हो गया है। यह घटना गुरुवार सुबह हुई। इस जहरीली गैस की वजह से फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हैं।