कार में महिला को हुआ लेबर पेन, पुलिस ने बीच सड़क पर चादर की दीवार खड़ी कर कराई डिलिवरी, देखें Viral Photos

एक महिला ने पुलिस कांस्टेबलों की मदद से जोधपुर (Jodhpur) के अखिलिया सर्कल (Akhilya Circle) में एक कार में बच्चे को जन्म दिया, अस्पताल जाते वक्त उसकी कार खराब हो गई थी. 

कार में महिला को हुआ लेबर पेन, पुलिस ने बीच सड़क पर चादर की दीवार खड़ी कर कराई डिलिवरी, देखें Viral Photos

कार में महिला को हुआ लेबर पेन, पुलिस ने बीच सड़क ऐसे कराई डिलिवरी...

राजस्थान (Rajasthan) के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चंद्रा ने कहा कि एक महिला ने पुलिस कांस्टेबलों की मदद से जोधपुर (Jodhpur) के अखिलिया सर्कल (Akhilya Circle) में एक कार में बच्चे को जन्म दिया, अस्पताल जाते वक्त उसकी कार खराब हो गई थी. 

प्रीति चंद्रा ने कहा, '4 मई को, अपने पति के साथ एक महिला प्रसव के लिए बाड़मेर जिले से जोधपुर के रास्ते में थी, जब उनकी कार जोधपुर के अखिल्या सर्कल में टूट गई. उस समय महिला प्रसव पीड़ा में चली गई थी. हालांकि महिला कॉन्स्टेबल तुरंत घटनास्थल पर मौजूद थी. एक डॉक्टर और नर्स को बुलाया गया, मेडिकल स्टाफ के पहुंचने से पहले डिलीवरी पुलिस कांस्टेबलों की मदद से की गई.'

उसने आगे कहा कि माँ और बच्चे को बाद में नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया और दोनों स्वस्थ हैं.

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com