Andhra Pradesh's Visakhapatnam Gas Leak Live Updates: केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस लीक, 8 की मौत

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत कई लोगों की जान चली गई.

Andhra Pradesh's Visakhapatnam Gas Leak Live Updates: केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस लीक, 8 की मौत

Visakhapatnam Gas Leak Live Updates: केमिकल प्लांट में ज़हरीली गैस लीक

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत 8 लोगों की जान चली गई. यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी. करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जिले के गांव आरआर वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. एएनआई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए.

Andhra Pradesh's Visakhapatnam Gas Leak Live Updates:

May 07, 2020 10:57 (IST)
पीएमओ ने भी किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में CM श्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की. उन्होंने हरसंभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.
May 07, 2020 10:57 (IST)
गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने भी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हुई घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- ''विशाखापट्टनम की घटना विचलित करने वाली है. एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं. मैं विशाखापत्तनम के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.''
May 07, 2020 10:48 (IST)
मोबाइल पर बनाए गए वीडियो में करीब 10 लोगों को जमीन पर लेटे हुए देखा जा सकता है. ये अर्धचेतन अवस्‍था में हैं. गैस लीक के कारण एरिये में काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति रही.
May 07, 2020 10:48 (IST)
घटना को जो विजुअल्‍स सामने आए है, उसमें कैमिकल प्‍लांट के नजदीक एक सड़क पर बड़ी संख्‍या में लोग घायलों की मदद करते और उन्हें एम्बुलेंस में ले जाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में सायरन की आवाज सुनाई दे रहे हैं. मॉस्‍क लगाए हुए लोग, उनकी मदद कर रहे है जिन्‍हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.एंबुलेंस के आने के पहले सड़क के डिवाइडर पर लोग बैठे हुए भी देखे जा सकते हैं. 
May 07, 2020 10:47 (IST)
ग्रेटर विशाखापट्टनम म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन की ओर से ट्वीट करके गैस रिसाव की जानकारी दी गई थी. इसमें कहा गया था- गोपालपटनम एलजी पॉलीमर के प्‍लांट में गैस लीक हुई है. हम इन स्‍थान के आसपास के लोगों से आग्रह करते हैं कि सुरक्षा ऐहतियात बरतते हुए घर से बाहर नहीं निकलें.
May 07, 2020 10:47 (IST)
विशाखापट्टनम की पुलिस अधिकारी स्‍वरूप रानी ने बताया,  एलजी पॉलीमर के दो पांच-पांच हजार टन के टैंक में गैस का रिसाव हुआ. कोरोना वायरस के कारण देश में भर में मार्च के आखिरी सप्‍ताह के जारी लॉकडाउन के चलते इन टैंक की देखरेख के लिए कोई मौजूद नहीं थी.
May 07, 2020 10:16 (IST)
आंध्र प्रदेश की घटना पर राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, '#VizagGasLeak के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मैं क्षेत्र में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करें. जिन परिवारों के सदस्यों की इसमें मौत हुई है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं. अस्पताल में भर्ती लोगों के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. '
May 07, 2020 10:09 (IST)
विशाखापट्टनम की घटना पर पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की घटना पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.
May 07, 2020 09:56 (IST)
CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे
CM वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे जहां प्रभावित लोगों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है: CMO
May 07, 2020 09:56 (IST)
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना के बारे में पूछताछ की
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में पूछताछ की और ज़िले के अधिकारियों को लोगों की ज़िंदगी बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया: आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय
May 07, 2020 09:51 (IST)
केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई.
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com