कोरोना वायरस मामले: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग
Coronavirus (COVID-19) India Live Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों के आंकड़े में हर दिन काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 49391 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 14183 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी अपडेट :
कर्नाटक सरकार ने किसानों, लघु, कुटीर एवं मध्य उपक्रमों, हथकरघा बुनकरों, फूलों की खेती करने वालों, धोबियों, नाइयों, ऑटो और टैक्सी चालकों समेत अन्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा की.
दिल्ली में बैठे लोग जमीनी हकीकत जाने बिना कोविड-19 के जोनों का वर्गीकरण कर रहे हैं, जो चिंताजनक हैः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा.
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की
नोएडा पुलिस ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जनपद गौतमबुद्ध नगर में लागू धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में मंगलवार रात चार मामले दर्ज कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया
जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता, तब तक राज्य, देश कैसे चलेंगे? हमें 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ हैः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में कहा.
हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा ? : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा
17 मई के बाद क्या होगा, लॉकडाउन की अवधि का आंकलन करने के लिए केंद्र क्या मापदंड अपना रहा है ? : सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस वायरस के संक्रमण के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पर पहुंच गयी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 90 हो गयी है. इस बीच 35 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,193 हो गयी है.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दूसरी मौत हुई है. मंगलवार रात भुवनेश्वर में 77 साल के बुजुर्ग ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुजुर्ग ने यहां केआईएमएस कोविड-19 अस्पताल में आखिरी सांस ली.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ने कोरोना वायरस व्हाइट हाउस कार्य बल का काम समाप्त करने और उसकी जिम्मेदारियों को धीरे-धीरे संबंधित संघीय एजेंसियों को सौंपने पर बातचीत शुरू कर दी है.
राजस्थान: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जयपुर की सड़कें सुनसान नज़र आईं. देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
कोरोना: 50 हजार के करीब पहुंची मरीजों की संख्या, बीते 24 घंटे में 126 की मौत, 2958 नए मामले आए सामने
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और यह युद्ध अब अगले चरण में पहुंच गया है जो है देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से तथा धीरे-धीरे फिर से खोलना.
कोरोना वायरस से संक्रमित लूकरगंज निवासी सिविल इंजीनियर की मंगलवार देर रात स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मृत्यु हो गई. जिले में कोरोना वायरस से मौत का यह पहला मामला है. जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने संक्रमण से मौत की पुष्टि की.
झारखंड में 10 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, कुल रोगियों की संख्या 125 हुई
झारखंड में दो दिन तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने के बाद मंगलवार को रांची के हिंदपीढ़ी से आठ नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, साथ ही गुड़गांव से लौटे दो लोग दुमका में संक्रमित पाये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 125 तक पहुंच गयी है.
एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गईं
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 70 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं.
ट्रंप चाहते हैं कि चीन कोरोना वायरस के संबंध में सही जानकारी दे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर ''पारदर्शिता'' बरतने को कहा ताकि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.
नोएडा में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर तीन लोगों पर कार्रवाई
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाने के बाद मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी एस सी मिश्रा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने कोविड-19 के चलते शहर में गुटखा, पान, तंबाकू खाकर थूकने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है.
रक्षा मंत्री ने कोविड-19 महामारी को लेकर एनसीसी की तैयारी की समीक्षा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.
कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालत पर चर्चा करेंगी सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी शसित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालात और महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयासों पर बुधवार को चर्चा करेंगी.