
CBSE ने फ्री ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है.
सीबीएसई (CBSE) अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) के माध्यम से ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है. सीबीएसई ने पायलट टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद टीचर्स के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने का निर्णय लिया है. पायलट प्रोग्राम में सीबीएसई ने 500 से अधिक मुफ्त ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र आयोजित किए थे. इन सभी सत्र में 35 हजार से ज्यादा टीचर्स और प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें
CBSE 2020: नए अकेडमिक सत्र में कम होगा सिलेबस, सीबीएसई ने शुरू किया काम
CBSE 10th Board Exams Update: सिर्फ उत्तर पूर्वी दिल्ली में होंगी 10वीं की पेंडिंग परीक्षाएं, पूरे देश में नहीं
CBSE Board Class 10th, 12th Remaining Exams: HRD मंत्री ने कहा, पेंडिंग परीक्षाओं पर अगले दो दिनों में लिया जाएगा फैसला
पायलट प्रोग्राम की सफलता के बाद अब सीबीएसई बोर्ड स्ट्रक्चर्ड ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम टीचर्स को बेहतर तरीके से पढ़ाने और अच्छे रिजल्ट लाने के सक्षम बनाएगा. इस ट्रेनिंग सत्र के जरिए टीचर्स नई चीजें सीख सकेंगे और टीचिंग मेथोडोलॉजी में हो रहे नए डेवलपमेंट के लिए स्किल बेहतर कर सकेंगे. इसके साथ ही टीचर्स जो पहले से जानते हैं उसे भी दोहरा सकेंगे.
प्रत्येक ऑनलाइन ट्रेनिंग सत्र 1 घंटे के लिए होगा. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त है और इसमें शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा. पांच सत्रों में भाग लेने को 1 दिन की ट्रेनिंग के बराबर माना जाएगा. सीबीएसई ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मई महीने का शेड्यूल जारी किया है. इसके साथ ही इस ट्रेनिंग में शामिल होने की गाइडलाइन्स भी जारी की हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने मंगलवार को वेबिनार में देशभर के तमाम स्टूडेंट्स से बात की और शिक्षा से संबंधित उनके तमाम सवालों के जवाब भी दिए. वेबिनार के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि सीबीएसई (CBSE) नए शैक्षणिक सत्र के लिए समय के नुकसान का आकलन करेगा और परीक्षा के प्रेशर को कम करने के लिए सिलेबस को कम करने के सुझाव देगा. बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति ने पहले ही सिलेबस कम करने का काम शुरू कर दिया है.