
Coronavirus Lockdown Live Update: जारी है कोरोनावायरस के खिलाफ जंग
Coronavirus (COVID-19) India Live Updates: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों के आंकड़े में हर दिन काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 49391 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2958 नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 14183 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी अपडेट :
झारखंड में दो दिन तक कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिलने के बाद मंगलवार को रांची के हिंदपीढ़ी से आठ नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले, साथ ही गुड़गांव से लौटे दो लोग दुमका में संक्रमित पाये गये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 125 तक पहुंच गयी है.
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 70 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर ''पारदर्शिता'' बरतने को कहा ताकि भविष्य में कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.
नोएडा प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगाने के बाद मंगलवार को सार्वजनिक स्थान पर थूकने वाले 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी एस सी मिश्रा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने कोविड-19 के चलते शहर में गुटखा, पान, तंबाकू खाकर थूकने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की.