
Google Doodle Halloween Game: गूगल ने आज हैलोवीन 2016 का डूडल शेयर किया है.
Google Doodle Popular Halloween Game: गूगल डूडल (Google Doodle) ने अपने पॉपुलर गेम्स के पुराने डूडल्स दोबारा शेयर करते हुए आज सातवां डूडल गेम लगाया है. गूगल का आज का डूडल Halloween 2016 है. बता दें, हैलोवीन की थीम हमेशा हॉरर होती और आज गूगल के इस गेम की थीम भी हॉरर ही है. गूगल के आज के डूडल में एक बिल्ली है, जिसे कुछ भूतों ने घेर लिया है. अब बिल्ली को जादूई स्पेल की मदद से इन भूतों से लड़ना होगा और ज्यादा से ज्यादा स्कोर बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें
अमेरिकी वैज्ञानिक का खुलासा, ट्रंप प्रशासन के अफसरों ने कोविड-19 की चेतावनियों पर नहीं दिया ध्यान..
देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना : COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा 50,000 के करीब, बीते 24 घंटे में गई 126 लोगों की जान
अनुपम खेर ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों पर किया रिएक्ट, बोले- जो बदनाम कर रहे हैं उनका...
अगर आपको यह गेम खेलना है तो इसके लिए आपको गूगल डूडल पर दिए गए प्ले बटन को क्लिक करना होगा. इससे डायरेक्ट हैलोवीन गेम ओपन हो जाएगा. इसके बाद प्लेयर को मैजिक कैट नजर आएगी और कुछ भूत भी दिखाई देंगे. इस बिल्ली का नाम मोमो है और उसके पास एक जादूई छड़ी है. भूत को मारने के लिए आपको भूत के सर पर बने सिंबल की शेप में स्वाइप करना होगा और इससे भूत मर जाएगा.
गूगल डूडल के आज के इस गेम के 5 लेवल हैं. लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, क्लासरूम, जिम और स्कूल की बिल्डिंग की छत.
गौरतलब है कि गेम की सीरीज से पहले गूगल डूडल ने कोरोनावायरस के वॉरियर्स का शुक्रियाअदा करते हुए एक सीरीज शुरू की थी. इसके जरिए गूगल डूडल ने डॉक्टर्स, नर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स, पुलिस और कोविड-19 की जंग में सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स का शुक्रियाअदा किया था.