
TikTok वीडियो बना रही थी मां, तभी बेटी के नाक में घुस गया कॉकरोच और फिर...
कोरोनावायरस (CoronaVirus) का प्रकोप भारत में तेजी से बढ़ चुका है, ऐसे में मोदी सरकार ने देश को 17 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) किया है. ऐसे में लोग घर पर ही रहकर मजेदार वीडियो (Funny Video) बना रहे हैं और लोगों को इंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं. टिकटॉक (TikTok) पर रोज मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिनको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. टिकटॉक में कई ऐसे नए फिल्टर्स आए हैं, जिसके साथ लोग वीडियो क्रिएट कर रहे हैं.
संबंधित
लॉकडाउन में घर बैठे ऐसे बनाएं फ्रूटी से आइसक्रीम, TikTok पर 80 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
Coronavirus के चलते महिला ने किया हरा धनिया का ऐसा हाल, 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया TikTok Video
Khali ने फुटबॉल से खेला क्रिकेट, बल्ला घुमाकर हवा में उड़ाई गेंद तो देखता रह गया गेंदबाज... देखें Viral Video
टिकटॉक (TikTok) ऐसा ही एक मजेदार फिल्टर है कॉकरोच (Cockroach Filter) का. जी हां, स्क्रीन पर वर्चुअल कॉकरोच के साथ लोग वीडियो बना रहे हैं और लोग उसे खूब पसंद कर रहे हैं. इसी फिल्टर के साथ मां टिकटॉक वीडियो बना रही थी. तभी कॉकरोच पास खड़ी बच्ची की नाक में चला गया. जिसको देखकर बच्ची घबरा गई. बच्ची का रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मां कॉकरोच फिल्टर के साथ वीडियो बनाती हैं. तभी बच्ची आती है और चेहरे पर कॉकरोच को घूमता देख मुस्कुराने लगती है. जैसे ही कॉकरोच नाक के अंदर घुसता है तो वो घबरा जाती है और नाक में उंगली डालकर निकालने की कोशिश करने लगती है. तभी कॉकरोच निकल जाता है. वो रोता हुआ चेहरा बनाकर मां से लिपट जाती है. इस वीडियो को टिकटॉक पर खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें TikTok Viral Video:
@kinginiiiiiiiii kollalllo sambhavam.....
♬ original sound - Kamal Bishnoi
इस वीडियो के अब तक 5 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और करीब हजार कमेंट्स आ चुके हैं.