अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर प्रतिबंध लागू होने तक सभी मौजूदा वीजा स्‍थगित किए गए

AMN

सरकार ने विदेशी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा को अगले आदेश तक निलम्बित रखा है। ये सभी वीजा पिछले आदेश में इस महीने की तीन तारीख तक निलम्बित किए गए थे। यह आदेश कुछ निश्चित श्रेणी के वीजा पर लागू नहीं होगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि सभी वीजा अंतर्राष्‍ट्रीय उडानों पर रोक की अवधि हटाने तक निलम्बित रहेंगे।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत आने के लिए किसी भी उद्देश्‍य को ध्‍यान में रखते हुए जारी किए गए बहु-प्रवेश वीजा और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया- ओ सी आई कार्ड अगले आदेश तक निलम्बित रहेंगे।

सरकार ने भारत में फंसे विदेशी नागरिकों को अंतर्राष्‍ट्रीय वायु यात्रा पर रोक हटाने की तिथि से तीस दिन बाद तक परामर्श सेवा देने का फैसला भी किया है।