संजय दत्त ने ऋषि कपूर के निधन पर किया रिएक्ट, बोले- विश्वास नहीं हो रहा वह चले गए...

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन के बाद अब एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

संजय दत्त ने ऋषि कपूर के निधन पर किया रिएक्ट, बोले- विश्वास नहीं हो रहा वह चले गए...

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के निधन पर संजय दत्त (Sanjay Dutt) का आया रिएक्शन

खास बातें

  • ऋषि कपूर के निधन पर संजय दत्त का आया रिएक्शन
  • संजय दत्त ने जताया शोक
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) 67 साल की उम्र में निधन हो गया. 30 अप्रैल को जब एक्टर के निधन की खबर आई, तो हर कोई हैरान रह गया. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के अचानक यूं चले जाने से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया. अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान, आमिर खान (Aamir Khan) समेत सभी कलाकारों ने एक्टर के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया. अब हाल ही में एक्टर संजय दत्त का ऋषि कपूर के निधन पर रिएक्शन आया है. संजय दत्त ने ऋषि कपूर और रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) के साथ एक फोटो शेयर किया है.


ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के साथ इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लिखा, "एक बात जो चिंटू सर ने मुझे सिखाई वो थी हमारे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट के साथ बातें करना! इस चीज को समझने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा कि चिंटू सर हमारे साथ नहीं रहे. वह हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह थे. विश्वास नहीं हो रहा वह चले गए." संजय दत्त का यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने अपने पिता राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' से बतौर बाल कलाकर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्मी पारी का आगाज किया था. इसके बाद वह फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में भी नजर आए. बतौर मुख्य अभिनेता 1973 में आई 'बॉबी' उनकी पहली फिल्म थी, जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद करीब तीन दशक तक उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. 'लैला मजनू', 'रफू चक्कर', 'कर्ज', 'चांदनी', 'हिना', 'सागर' जैसी कई फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया. अभिनेता के तौर पर अपनी दूसरी पारी को लेकर वह काफी संतुष्ट थे. इस दौरान वह अपनी पत्नी के साथ 'दो दूनी चार' में नजर आए. वहीं 'अग्निपथ', 'कपूर एंडा सन्स', '102 नॉट आउट' में अभिनय से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि बतौर कलाकार अभी वह सिनेमा जगत को और कितना योगदान दे सकते हैं.
 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com