काजोल से फैन ने पूछा, '2020 में सबसे अच्छी बात आपको क्या लगी', तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब...

एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन किया, उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

काजोल से फैन ने पूछा, '2020 में सबसे अच्छी बात आपको क्या लगी', तो एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब...

काजोल (Kajol) का ट्वीट हुआ वायरल

खास बातें

  • काजोल से फैन ने पूछा सवाल
  • कहा- 2020 में आपको क्या अच्छा लगा
  • तो एक्ट्रेस ने यूं दिया जवाब
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस यूं तो इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं, लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस लगातार फैन्स के साथ जुड़ रही हैं. हाल ही में काजोल (Kajol Twitter) ट्विटर के जरिए अपने फैन्स 'हैशटैग आस्क काजोल (#AskKajol)' सेशन के दौरान जुड़ी. इस दौरान एक्ट्रेस ने फैन्स के ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब देने की कोशिश की. वहीं, जब काजोल से एक फैन ने ये पूछा कि 2020 में सबसे अच्छी बात आपको क्या लगी?

एक्ट्रेस काजोल (Kajol) से फैन ने पूछा, "आपको क्या लगता है कि 2020 में सबसे अच्छी चीज अभी तक क्या हुई है?" फैन के सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने लिखा, "2020 को लेकर सबसे अच्छी चीज ये है कि उसके खत्म होने में अब केवल 7 महीने बचे हैं." काजोल (Kajol Twitter) का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ है. बता दें, दुनिया के लिए 2020 सबसे खराब साल साबित हुआ है. जहां एक तरफ दुनिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है, वहीं, बॉलीवुड ने अपने दो महत्वपूर्ण हस्तियों को खो दिया है.

वहीं, अगर वर्क फ्रंट की बता करें, तो आखिरी बार एक्ट्रेस काजोल (Kajol) फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: The Unsung Warrior)' में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ नजर आईं थीं. यह फिल्म पिछले साल दिसबंर में रिलीज हुई थी, हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में काजोल और अजय देवगन के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे. 

 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com