
भारत ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पाक-अधिकृत क्षेत्रों में "व्यापक बदलाव" करने के पाकिस्तान की कोशिशों का पुरजोर विरोध किया है. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों की "स्थिति में बदलाव" लाने के प्रयासों के लिए पाकिस्तान के समक्ष विरोध दर्ज कराया और उससे उन्हें खाली करने को कहा है. भारत ने तथाकथित गिलगित बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय के आदेश पर ऐतराज जताते हुए इस्लामाबाद को आपत्तिपत्र जारी किया है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने पाक से कहा, पूरा जम्मू-कश्मीर और गिलगित बाल्टिस्तान समेत लद्दाख भारत का अभिन्न अंग हैं.