झोलों में शराब: खतरनाक है ये लापरवाही, अनदेखा कर रहे आबकारी अधिकारी

जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर प्रति व्यक्ति केवल दो बोतल शराब देने का आदेश दिया है और पहले ही दिन शराब कारोबारी सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते नज़र आये |

नई दिल्ली। लॉकडाउन में सरकार ने थोड़ी ढील क्या दे दी शराब कारोबारी सरकार का आदेश भूलकर मनमानी पर उतर आये | जिला प्रशासन ने सरकार के आदेश पर प्रति व्यक्ति केवल दो बोतल शराब देने का आदेश दिया है और पहले ही दिन शराब कारोबारी सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते नज़र आये | मीडियाकर्मियों के हस्तक्षेप पर आबकारी पुलिस ने दो झोलों में भरकर जा रही शराब को पकड़ लिया | मीडियाकर्मियों ने जब यह मामला जिला आबकारी अधिकारी के संज्ञान में लाया तो वह उल्टा मीडियाकर्मियों पर ही भड़क गए |

ये भी पढ़ें…पाकिस्तान की खटिया खड़ी: गुस्साया अमेरिका, दी ये कड़ी चेतावनी

मनचाही मात्रा में शराब

बाराबंकी में आज लॉक डाउन में थोड़ी ढील देते हुए आवश्यक वस्तुओं के साथ शराब की दुकाने भी खोलने का आदेश दिया | यह आदेश सरकार के आदेश पर सशर्त था कि प्रतिव्यक्ति को अधिकतम दो बोतल से ज्यादा शराब नहीं दी जायेगी |

सबेरे से यह नियम चल भी रहा था मगर दोपहर होते – होते शराब कारोबारियों ने सरकारी नियम को ताक पर रख कर अपना खुद का नियम चलने लगे और लोगों को मनचाही मात्रा में शराब देने लगे |

मीडियाकर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन लोगों ने आबकारी पुलिस को इसकी सुचना दी और मौके से आबकारी पुलिस ने दो झोलों में भरकर ले जाई जा रही शराब को पकड़ लिया |

ये भी पढ़ें…सबसे बड़ा हमला: फिर कांप उठा ये देश, महामारी ने लिया भयंकर रूप

मीडियाकर्मियों पर भड़क गए

जब मीडियाकर्मी बाराबंकी के जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद के संज्ञान में यह मामला लाया तो वह उल्टा मीडियाकर्मियों पर भड़क गए |

मीडियाकर्मियों से तू तू मैं मैं करते हुए आबकारी अधिकारी ने कहा कि हम इसपर कुछ नहीं बोलेंगे और आप लोगों ने मास्क नहीं लगाया है |

ये भी पढ़ें…पाकिस्तान की खटिया खड़ी: गुस्साया अमेरिका, दी ये कड़ी चेतावनी

बयान न देने के बहाने बना रहे

जब उन्हें मास्क के विकल्प के रूप में अंगौछा लपेटने के प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि हम इसे नहीं मानते |

जो भी हो लेकिन जिला आबकारी अधिकारी के इस रवैये से ऐसा लग रहा था कि जैसे उनकी कोई चोरी पकड़ी गयी हो और वह कैमरे के सामने बयान न देने के बहाने बना रहे हों |

ऐसा लग रहा था जैसे शराब कारोबारियों से उनकी कोई सांठगांठ हो गयी हो और गाड़ियों की डिग्गियों में भर कर जा रही शराब में उनकी मर्जी शामिल हो |

ये भी पढ़ें…शराब पर घमासान: दंग रह जाएंगे काशी नगरी का ये माहौल देख, बढ़ी प्रशासन की टेंशन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

रिपोर्ट- सरफराज वारसी