
एक ही इमारत में 41 लोग कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)
खास बातें
- एक ही इमारत के 44 लोग निकले कोरोना संक्रमित
- तुगलकाबाद में 15 लोग मिले कोरोना संक्रमित
- कोरोना से दिल्ली में मरने वालों का आंकड़ा 61 पहुंचा
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के कापासेड़ा में एक ही बिल्डिंग में 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, दूसरी ओर, तुगलकाबाद एक्सटेंशन में कंटेन्मेंट जोन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं. दिल्ली के कापासेड़ा में एक मकान में 18 अप्रैल को एक कोरोना का मामला सामने आया था. घनी आबादी का इलाका देखते हुए प्रशासन ने 19 अप्रैल को इलाके को सील करने के आदेश दिए थे. इसके बाद यहां के 95 लोगों के सैंपल 20 अप्रैल को और 80 लोगों के सैंपल 21 अप्रैल को लिए गए और NIB, नोएडा भेजे गए. कुल मिलाकर 175 लोगों के सैंपल में से 67 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आज आई है. इनमें से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 175 लोगों के नमूने भेजे गए थे, जिसमें 67 की रिपोर्ट आई है यानी 10-11 दिन में जाकर रिपोर्ट आई है, वह भी पूरी नहीं हैं.
दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर कापसहेड़ा में एक ही मकान में 41 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के मामले में दक्षिण पश्चिम दिल्ली प्रशासन ने कहा है कि 'यह सैंपल 13 दिन पहले लिए गए थे.' प्रशासन ने कहा है कि 'नतीजे आने में देरी होने के दो कारण हैं, पहला- दिल्ली नोएडा बॉर्डर बंद होने के चलते समस्या हुई, दूसरा NIB, नोएडा में मामले ज़्यादा हैं जिससे मामले लंबित हैं. कहा गया है कि 'नतीजे भी 13 दिन पुराने माने जाने चाहिए इसलिए अब प्रशासन कल और परसों सभी पॉजिटिव आए लोगों का दोबारा टेस्ट कराएगा. फिलहाल इन सबमें कोई लक्षण नहीं हैं.'
तुगलकाबाद एक्सटेंशन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस
तुगलकाबाद एक्सटेंशन में कंटेन्मेंट जोन में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं. कल रात DM को सौंपी गई थी रिपोर्ट सैंपल काफी पहले लिया गया था. तुगलकाबाद एक्सटेंशन में अब कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. परचून की दुकान के मालिक से इलाके में संक्रमण फैला था.
दिल्ली में कोरोना के मामले 3500 से ऊपर
दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3738 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 223 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 73 मरीज ठीक हुए हैं और इसके साथ ही यहां कुल 1167 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस से अब तक 61 लोगों की जान गई है.
देश में 37,000 से ज्यादा कोरोना मरीज
भारत में कोरोनावायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं.
अब 17 मई तक रहेगा देश में लॉकडाउन
कोरोनावायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown Extension) को सरकार ने 3 मई के बाद दो और हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक जारी रहने वाला था जिसे सरकार ने दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. अब 17 मई तक ये लॉकडाउन जारी रहेगा. इस अवधि के दौरान विमान, रेल, मेट्रो से यात्रा और सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन तथा स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.