
सरकार का कहना है कि ऑरेंज जोन में बसें चलाए जाने पर प्रतिबंध है.
केंद्र सरकार ने 3 मई के बाद बढ़ाए गए दो हफ्ते के लॉकडाउन में ऑरेंज जोन में लोगों और वाहनों की आवाजाही को लेकर सफाई दी है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति पर विचार किए जाने के बाद कोरोनावायरस को कंटने करने के लिए सरकार ने शुक्रवार को यह आदेश दिया था कि 3 मई के बाद से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा. हालांकि कल से ही ऑरेंज जोन में लोगों और वाहनों की आवाजाही को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी जिस पर गृह मंत्रालय ने सफाई दी है. सरकार का कहना है कि ऑरेंज जोन में देशभर में प्रतिबंधित उन सभी गतिविधियों के साथ-साथ एक जिले से दूसरे जिले में और जिले के भीतर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बसें चलाए जाने पर प्रतिबंध है.
संबंधित
UP : कड़ी धूप में भी पस्त नहीं हुई हिम्मत, लॉकडाउन में घर जाने के लिए 500 KM की दूरी तय करने को मजबूर स्टूडेंट्स
3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ने की संभावना नहीं : सूत्र, GoM बैठक में लॉकडाउन के बाद की योजना पर चर्चा की उम्मीद
VIDEO: लॉकडाउन में फंसी पाकिस्तानी महिलाओं ने भारत सरकार से लगाई घर भेजने की गुहार, बोलीं- इबादत के दिन आ रहे हैं, हमारे लिए कुछ करिये
हालांकि दो गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी गई है. ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब में एक ड्राइवर को 2 सवारियों के साथ यात्रा को अनुमति दी गई है. एक जिले से दूसरे जिले में लोगों और वाहनों की आवाजाही की अनुमति तभी होगी जब वे उस वे उस काम के लिए जा रहे हों जिसकी इजाजत है. इसी तरह जिले में भी एक जगह से दूसरी जगह लोगों और वाहनों की आवाजाही संभव हो सकेगी. जिसमें ज्यादा से ज्यादा 2 सवारियां एक ड्राइवर के साथ चार पहिया वाहनों में यात्रा कर सकेंगी.
ऑरेंज जोन में बाकी सारी गतिविधियां की जा सकती हैं और उस पर कोई रोक नहीं है. राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को अपने आकलन और प्राथमिकता के आधार पर कम गतिविधियों को अनुमति देनी की छूट दी गई है.