
नई दिल्ली कोविड – 19 महामारी के चलते छात्रों और अभिभावकों को हो रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ) ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों को फिर से बढ़ा दिया है। एनटीए ने नई तिथियों के बारे में अपडेट 30 अप्रैल 2020 को जानकारी दी है।
यहां देखें लिस्ट…
एनटीए के अपडेट के अनुसार प्रवेश परीक्षाओं एनसीएचएम, इग्नू, आईसीआर,( IGNOU OPENMAT 2020 MBA, ICAR, JNUEE,) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 15 मई और अंतिम तिथि 5 जून 2020 तक बढ़ाया गया है। उम्मीदवार नई आवेदन तिथियों की लिस्ट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर देख सकते है।
यह पढ़ें…पाकिस्तान ने कबूला अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा अत्याचार, लड़कियों को उठा रहे दरिंदे
आवेदन
उम्मीदवार अब 15 मई 2020 तक इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ऐसे कर सकते हैं आवेदन-
चरण 1 : सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 : अब आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 : अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
चरण 4 : वेबसाइट पर लॉग इन करें।
चरण 5 : स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन पत्र को पूरा करें।
चरण 6 : पासपोर्ट आकार की तस्वीर और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 7 : आवेदन शुल्क की राशि का भुगतान करें।
चरण 8 : पीडीएफ प्रारूप में पेज को डाउनलोड करें या भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें।
यह पढ़ें…रिज्यूमे बनाते समय बचें इन गलतियां से बचें
Keeping in mind the current #COVID19 crisis, I have asked @DG_NTA to further extend/revise the dates of submission of Online Application Forms for various examinations:
– NCHM JEE2020
– IGNOU Admission Test-2020 for Ph.D. & OPENMAT(MBA)
– ICAR-2020
– JNUEE-2020
– AIAPGET-2020 pic.twitter.com/HjQZ2jhcKR— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 30, 2020
बता दें कि वर्तमान में चल रहे आवेदनों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को मिली सहुलियत के साथ-साथ एनटीए द्वारा आवेदन की तिथियों में विस्तार या संशोधन से ऐसे सभी उम्मीदवारों को भी लाभ मिलेगा, जो किसी कारणवश अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के कारण आवेदन करने से वंचित रह गये थे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी आज 30 अप्रैल 2020 को ट्वीट करके एनटीए से विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथियों के बढ़ाये जाने की जानकारी दी।